Monday , January 6 2025
Breaking News

World GK History 5th July 2017

By: D.K Choudhary


● मैग्नाकार्टा की घोषणा कब हुई
— 1215 ई.

● फ्रांस में राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है
— 14 जुलाई को

● लुई सोलहवाँ को किस अपराध में फाँसी दी गई
— दोशद्रोह के अपराध में

● स्टेट्स जनरल के अधिवेशन का शुभारम्भ कब हुआ
— 5 मई, 1789 में

● बैंक ऑफ फ्रांस की स्थापना किसने की
— नेपोलियन ने

● नेपोलियन के पतन का कारण क्या था
— रूस पर आक्रमण करना

● लिटल कॉरपोरल किसे कहा जाता है
— नेपोलियन को

● जर्मनी का सबसे शक्तिशाली राज्य कौन- सा था
— प्रशा

● बिस्मार्क को सबसे अधिक भय किससे था
— फ्रांस से

● बिस्मार्क को किसने बाजीगगर कहा था
— विलियम प्रथम ने

● हिटलर का जन्म कब व कहाँ हुआ था
— 20 अप्रैल, 1889 ई., ब्राउनाउ में

● नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी का गठन कब व किसने किया
— 1920 ई., हिटलर ने

● नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता था
— नाजी पार्टी

● हिटलर की आत्मकथा का नाम क्या है
— मेरा संघर्ष (माई स्ट्रगल)

● जर्मन सुरक्षा परिषद की स्थापना कब हुई
— 4 अप्रैल, 1933 ई.

● ‘एक राष्ट्र, एक नेता’ यह नारा किसने दिया
— हिटलर ने

● हिटलर की विस्तारवादी नीति का शिकार सर्वप्रथम कौन-सा राष्ट्र हुआ
— ऑस्ट्रिया

● हिटलर ने आत्महत्या कब की
— 30 अप्रैल, 1945 ई.

● जर्मनी में आर्थिक राष्ट्रवाद का पिता किसे माना जाता है
— फ्रेडरिक लिस्ट को

● सात सप्ताह का युद्ध अथवा ऑस्ट्रिया- पर्शिया युद्ध कब हुआ
— 1866 में

सौ चूहों की अपेक्षा एक शेर का शासन उत्तम है’ यह किसने कहा था
— वॉल्टेयर का

● ‘कानून की आत्मा’ की रचना किसने की
— मॉटेस्क्यू

● माप-तौल की दशमलव प्रणाली का शुभारंभ कहाँ से हुआ
— फ्रांस से

● सांस्कृतिक राष्ट्रीयता का जनक किसे कहा जाता है
— हर्डर को

● नेपोलियन फ्रांस का राजा कब बना
— 1804 ई.

● नेपोलियन के पिता का नाम क्या था
— कार्लो बोनापार्ट

● आधुनिक फ्रांस का जनक किसे कहा जाता है
— चार्ल्स डे गॉल

● इंग्लैंड को ‘बनियो का देश’ किसने कहा था
— नेपोलियन ने

● ‘राइट्स ऑफ मैन’ के लेखक कौन हैं
— टॉमस पेन

● ‘मदर’ की रचना किसने की
— मैक्सिको गोकी

● ‘गुलाबों का युद्ध’ कब हुआ
— 21 अक्टूबर, 1805 ई.

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …