GK Update 6th February 2018

By: D.K Chaudhary

1. पहली बार अंतर्राष्ट्रीय कला मेला का उद्घाटन नई दिल्ली में किया गया

i. पहली बार आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कला मेला का उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली में किया.
ii. अंतर्राष्ट्रीय कला मेले का आयोजन ललित कला अकादमी ने संस्कृतिक मंत्रालय के आईजीएनसीए(IGNCA) की  साझेदारी के साथ किया. दुनिया भर के 800 से अधिक कलाकारों ने समारोह में भाग लिया.

संस्कृति (आई/सी) और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री डॉ महेश शर्मा हैं.

2. महाराष्ट्र सरकार ने घोडाजारी में नए वन्यजीव अभ्यारण्य को मंजूरी दी

i. महाराष्ट्र सरकार ने चंद्रपुर जिले के घोडाजारी को राज्य के एक नया वन्यजीव अभ्यारण्य के रूप में मंजूरी दी है. महाराष्ट्र राज्य बोर्ड के वन्यजीव की 13वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की थी.

ii. ताडोबा के पूर्वोत्तर में अभयारण्य में 159 वर्ग किमी ब्रह्मपुरी वन होगा. यह न केवल वन को बचाएगा बल्कि क्षेत्र के लगभग 40 गांवों में पर्यटन को सुधारेगा.
  • महाराष्ट्र के राज्यपाल- सी वी राव.

3.  जल मार्ग विकास परियोजना हेतु IWAI ने किया विश्व बैंक के साथ समझौता  

i. विश्व बैंक के साथ एक परियोजना के तहत समझौता किया है. जल मार्ग विकास परियोजना (जेएमवीपी) के लिए आर्थिक मामलों के विभाग, वित्त मंत्रालय के साथ 3.75 करोड़ डॉलर का ऋण समझौता हुआ है.

ii. विश्व बैंक के वित्तीय एवं तकनीकी सहयोग से विकसित की जा रही यह परियोजना मार्च 2023 में पूरी हो जाएगी.
  • जिम योंग किम विश्व बैंक समूह के 12वें अध्यक्ष हैं.
  • विश्व बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी, यूएसए में है.
 
4. ‘एग्जाम वारियर्स’ – प्रधान मंत्री मोदी द्वारा लिखी गई पुस्तक को प्रकाशित किया गया 
i. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स’ को परीक्षाओं से पहले देशभर के छात्रों तक पहुंचने के लिए लॉन्च किया गया था. इस पुस्तक का लोकार्पण विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा किया गया.
ii. इस पुस्तक को ताजा और नई ऊर्जा के साथ युवाओं को परीक्षाओं और जीवन के कठिन क्षणों का सामना करने हेतु प्रेरित करने के लिए लिखा गया है. ‘एग्जाम वारियर्स” को  पेंगुइन इंडिया द्वारा प्रकाशित किया गया है, जो 208 पृष्ठों की पुस्तक है.

 

5. विश्व कैंसर दिवस: 04 फरवरी 
 
 

i. आज विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है. प्रति वर्ष 4 फरवरी को कैंसर, इसके उपचार के बारे में जागरूकता फैलाने और इसकी रोकथाम के तरीकों को प्रोत्साहित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का प्राथमिक लक्ष्य 2020 तक बीमारी और संबंधित मौतों को कम करना है.

ii. उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आंध्र प्रदेश में स्वर्ण भारत ट्रस्ट के एक चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया, जिसका आयोजन विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर किया गया था.

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Mostbet Casino Bons Jogos E Promoções Mostbet Online!

Perguntas Sobre A Casa De Apostas Content Tipos De Apostas E Odds Simply No Mostbet …