GK Update 09th February 2018

By: D.K Chaudhary

1. महत्वपूर्ण कैबिनेट स्वीकृति- 07 फरवरी 2018

i. प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निम्नलिखित अनुमोदनों का सेट दिया है. महत्वपूर्ण कैबिनेट स्वीकृतियां निम्नानुसार दी गई हैं-
ii. कैबिनेट द्वारा दी गई मंजूरी-

1.मंत्रिमंडल ने सहयोग कार्यक्रम के लिए भारत ऑस्‍ट्रेलिया समझौता ज्ञापन हस्‍ताक्षर को स्‍वीकृति दी.
2. मंत्रिमंडल ने दोहरे कराधान को टालने तथा राजकोषीय अपवंचन निषेध के लिए भारत – चीन समझौता संशोधन प्रोटोकॉल पर हस्‍ताक्षर और पुष्टि को मंजूरी दी.
3. मंत्रिमंडल ने कौशल विकास, व्‍यवसायिक शिक्षा तथा प्रशिक्षण में सहयोग पर ब्रिटेन तथा उत्‍तरी आयरलैंड के साथ समझौते ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर को मंजूरी दी.
4. मंत्रिमंडल ने कानून प्रवर्तन प्रशिक्षण के लिए भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सहयोग-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी
5. मंत्रिमंडल ने मनोनयन और पीएससी व्‍यवस्‍था के तहत छोड़ दी गई खोजों के संबंध में ओएनजीसी और ओआईएल की 60 गैर-मौद्रिकृत खोजों के लिए छोटे तेल क्षेत्र (डीएसएफ) नीतिबोली दौर 11 को मंजूरी दी
6.मंत्रिमंडल ने पारे पर मिनामाता समझौते की पुष्टि को मंजूरी दी
7. मंत्रिमंडल ने अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा ‘रोजगार और शांति तथा लचीलेपन संबंधी मर्यादित कार्य के मद्देनजर अनुमोदन के नये लेख-पत्र को संसद में पेश करने को मंजूरी दी.
8.मंत्रिमंडल ने ‘’प्रधानमंत्री अनुसंधान अध्‍येता (पीएमआरएफ)’’ कार्यान्‍वयन को मंजूरी दी.
9. मंत्रिमंडल ने दीवाला और दीवालियापन संहिता (संशोधन) अध्‍यादेश, 2017 के स्‍थान पर दीवाला और दीवालियापन (संशोधन) विधेयक, 2017 को स्‍वीकृति दी.
10. मंत्रिमंडल ने वर्गीकरण के मानकों को बदलने के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम विकास अधिनियम, 2006 में संशोधन तथा लोकसभा में लंबित एमएसएमईडी (संशोधन) विधेयक, 2015 को वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
11. मंत्रिमंडल ने युवा मामलों में सहयोग के लिए भारत और ट्यूनिशिया के बीच हुए समझौता-ज्ञापन का संज्ञान लिया
12. मंत्रिमंडल ने महापत्‍तन प्राधिकरण विधेयक 2016 में परिवर्तनों को मंजूरी दी
13. मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन स्वायत्तशासी निकायो को युक्तिसंगत बनाने का मंजूरी दी.

2. पांचवें दक्षिण एशिया क्षेत्र सार्वजनिक खरीद सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में 

i. पांचवें दक्षिण एशिया क्षेत्र सार्वजनिक खरीद सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है. यह वित्त मंत्रालय और अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) के सार्वजनिक खरीद प्रभाग (पीपीडी) द्वारा आयोजित किया गया.

ii. इसका आयोजन दक्षिण एशिया क्षेत्र सार्वजनिक खरीद नेटवर्क (SARPPN) द्वारा विश्व बैंक, एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) और इस्लॉमिक डेवलपमेंट बैंक (IDB) के सहयोग से किया जा रहा है.इस सम्मेलन का मुख्य विषय –‘‘सार्वजनिक खरीद और सेवा वितरण’’ है.
  • दक्षिण एशिया क्षेत्र सार्वजनिक खरीद सम्मेलन का पहला संस्करण 2010 में काठमांडू, दूसरा इस्लामाबाद में (2014), तीसरा ढाका में (2015) और चौथा श्रीलंका (2017) में आयोजित किया गया था.
 
3. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रोडोडेंडर उद्यान की नीव रखी
i. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू ने तवांग में रोडोडेंडर उद्यान की नींव रखी.
ii.उन्होंने रोडोस के विभिन्न प्रकारों के वृक्षारोपण अभियान को भी अंजाम दिया. तवांग 50+ विभिन्न प्रकार के रोडोस का घर है.

  • अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री- प्रेम खांडू, गवर्नर-ब्रिगेडियर (आरटीआरडी) बी डी मिश्रा.
 

4. एचएएल ने विकसित की हॉक-i की पहली उड़ान 

i. द हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने स्वदेशी रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम (आरटीओएस) के साथ मिलकर हॉक-i की पहली उड़ान विकसित की. हॉक-i भारत में विकसित किया गया पहला स्वदेशी आरटीओएस है और सेंटर फॉर मिलिट्री वायबरनेस एंड सर्टिफिकेशन (सीएएमआईएलएसी) द्वारा प्रमाणित किया गया है.

ii. आरटीओएस एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो एक सुरक्षित और विश्वसनीय तरीके से वास्तविक समय अनुप्रयोग निष्पादन हेतु एक मानक कार्यावधि वातावरण प्रदान करता है.
  • एचएएल अध्यक्ष- टी. सुवर्णा राजू, मुख्यालय- बेंगलुरु
5. सर्वप्रथम चैट आधारित नौकरी खोजने वाली एप्प ‘Empzilla’ को लॉन्च किया गया
i. देश में अब तक की पहली चैट आधारित नौकरी खोजने वाली मोबाइल एप्प ‘Empzilla’ लॉन्च की जा रही है जो नियोक्ताओं की मौजूदा सीमाओं को दूर करेगी तथा नौकरी चाहने वालों की चयन प्रक्रिया को  शीघ्र और किफायती बनाएगी.

ii. मोबाइल एप्प के माध्यम से नियोक्ताओं और नौकरी चाहने वालों के बीच कुछ सेकंड में बातचीत होती है और बाद में संभावित नियोक्ताओं के साथ चैट कर सकते हैं.

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Mostbet Casino Bons Jogos E Promoções Mostbet Online!

Perguntas Sobre A Casa De Apostas Content Tipos De Apostas E Odds Simply No Mostbet …