GK Quiz In Hindi 12th April 2018

By: D.K Chaudhary

1.बाबर की तुर्की भाषा में लिखी आत्मकथा का नाम क्या है?
उत्तर:- तुजुक-ए-बाबरी ।
2.फिजी द्वीप समूह किस महासागर में स्थित है?
उत्तर:- दक्षिण प्रशांत महासागर में ।
3.पंजाब नेशनल बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
उत्तर:- 19 जुलाई, 1969 ई. ।
4.साइमन कमीशन के द्वारा शिक्षा में हुए विकास की समीक्षा के लिए किससमिति की स्थापना की गई थी?
उत्तर:- हार्टोग समिति ।
5.दक्षिण अमेरिका के मूल निवासी को क्या कहा जाता है?
उत्तर:- रेड इंडियन ।
6.किस पंचवर्षीय योजना का नारा ‘योजना, काम और उत्पादन’ था?
उत्तर:- सातवीं पंचवर्षीय योजना का ।
7.ओपेक का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर:- वियना में ।
8.पृथ्वी के अतिरिक्त किस ग्रह पर ऋतु परिवर्तन की संभावना है?
उत्तर:- मंगल ।
9.संघ की कार्यपालिका का वास्तविक प्रधान कौन होता है?
उत्तर:- प्रधानमंत्री ।
10.भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनने हेतु न्यूनतम उम्र सीमाक्या है?
उत्तर:- 25 वर्ष ।
11.21वें राष्टन्न्मंडल खेल किस वर्ष आयोजित किए जाएंगे?
उत्तर:- 2018 ई. में ।
12.पनियान और इरुला जनजातियां किस राज्य में निवास करती हैं?
उत्तर:- केरल में ।
13.‘यह संभव है’ तिहाड़ जेल से संबंधित यह वमति किसकी रचना है?
उत्तर:- किरण बेदी की ।
14.73वां संविधान संशोधन किससे संबंधित है?
उत्तर:- पंचायती राज से ।
15.शिवाजी के राजपुरोहित कौन थे?
उत्तर:- गंगाभट्ट ।
16.प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
उत्तर:- 5 वर्षों का ।
17.थर्मस किस नियम पर कार्य करता है?
उत्तर:- किरचॉफ के नियम पर ।
18.भारतीय जनसंघ के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर:- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ।
19.कौन–सी देश अंगुलीनुमा झीलों के लिए लोकप्रिय हैं?
उत्तर:- फिनलैंड ।
20.मोहनजोदड़ों के विशाल स्नानागार के निकट विशाल कक्ष कितने स्तम्भोंपर आश्रित है?
उत्तर:- 20 स्तम्भों पर ।
21.उत्पादन की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा चाय उत्पादक देश कौन–सा है?
उत्तर:- भारत ।
22.संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग/चुनाव आयोग वर्णितहै?
उत्तर:- अनुच्छेद 324
23.‘असम का चैतन्य’ किसे कहा जाता है?
उत्तर:- शंकरदेव को ।
24.नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती कब मनायी जाती है?
उत्तर:- 23 जनवरी को ।
25.बलवंत राय मेहता समिति ने कितने स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था कीसिफारिश की थी?
उत्तर:- त्रिस्तरीय ।

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …