GK Question and Answer 07th Fab 2018

GK Question and Answer 07th Fab 2018

By: D.K Chaudhary

1. भारतीय महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी जिसने इंडिया ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता – मैरी कॉम
2. छत्तीसगढ़ के पहले राज्यपाल का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – दिनेश नंदन सहाय
3. मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति जिन्हें हाल ही में आतंकवाद के आरोपों से बरी कर दिया गया –मोहम्मद नशीद
4. राष्ट्रीय बांस मिशन आरंभ किये जाने हेतु आवंटित की गयी राशि – 1290 करोड़ रुपये
5.बजट की घोषणाओं के अनुसार इस प्रकार की कम्पनियों को ग्रीन्स मिशन के तहत 100% टैक्स से छूट दी गयी – खेती से जुड़ी कम्पनियां
6. वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में यात्रियों की सुरक्षा के लिए अगले 5 साल में जितने लाख करोड़ रुपये की राशि के लिए एक राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष बनाया जाएगा- 1 लाख करोड़ रुपये
7. प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप के तहत जितने साल में आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी और आईआईआईटी के कुल 3000 छात्रों को फेलोशिप दी जाएगी- तीन
8.वित्त वर्ष 2018-19 के बजट के अनुसार मछली पालन और पशुपालन व्यवसाय में जितने करोड़ रुपये देकर ग्रामीण क्षेत्रो में जनता की आय बढ़ाने की कोशिश की जाएगी- 10000 करोड़
9. वित्त वर्ष 2018-19 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के लिए जितने करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया-5750 करोड़
10. वित्त मंत्री द्वारा 10 करोड़ गरीब परिवारों के लिए घोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना का नाम – राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना
11. बजट 2018 के अनुसार देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए आवंटित की गयी धनराशि – 600 करोड़
12. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट 2018-19 के भाषण में देश में इतने मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा की – 24
13. बजट 2018 के अनुसार भारत में इस स्थान पर रेलवे यूनिवर्सिटी बनाए जाने की घोषणा की गयी है – वड़ोदरा
14. केंद्र सरकार ने किसी भी इकाई द्वारा जितने लाख रुपये से अधिक का लेनदेन करने पर स्थायी खाता संख्या (पैन) का उल्लेख अनिवार्य बनाया- 2.5 लाख रुपये
15. वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में सभी 11,000 ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए जितने करोड़ रुपये खर्चे का अनुमान है- 3,000 करोड़ रुपये
16. वह साहित्यकार जिन्हें हाल ही में मगही भाषा के लिए साहित्य अकादमी भाषा सम्मान से सम्मानित किया गया – शेष आनंद मधुकर
17. सुप्रीम कोर्ट के नये रोस्टर सिस्टम के तहत संवेदनशील जनहित याचिकाओं की सुनवाई करेंगे – मुख्य न्यायाधीश की पीठ
18. जिन्होंने खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के एथलेटिक कार्यक्रम में पहला स्वर्ण पदक जीता है- अनु कुमार
19. केंद्र सरकार ने जिस राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित लातूर में रेल कोच फैक्ट्री लगाने का फैसला किया है- महाराष्ट्र
20. विश्व इस्पात संघ की रिपोर्ट के अनुसार कच्चे इस्पात के उत्पादन में जो देश अब दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है- भारत
21. भारत सरकार ने विश्व बैंक से तमिलनाडु में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के उद्देश्य से जितने मिलियन डॉलर का समझौता किया है- 100 मिलियन
22. जिस देश ने सभी उत्तर कोरियाई प्रवासी श्रमिकों को 2019 तक वापस भेजने की घोषणा की- रूस
23.ब्रिटेन के मीडिया संस्थान ‘द इकोनॉमिस्ट’ द्वारा तैयार किए गए ‘वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक’ में भारत पिछले वर्ष के मुकाबले 10 स्थान खिसककर जितने पायदान पर रहा- 42वें
24. बजट 2018 में घोषित योजनाओं के अनुसार मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह से बढ़ाकर किया गया – 24 सप्ताह

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …