GK in Hindi Questions Answers 19th August 2017

By: D.K Choudhary


1. विश्व थियेटर दिवस मनाया जाता है?
– 27 मार्च

2. विश्व का सबसे बड़ा महल कौन सा है?
– वेटिकन

3. ‘अर्थशास्त्र के पिता’ किसे माना जाता है?
– आदिम स्मिथ

4. डीहाइड्रेशन से शरीर में से कौन सा तत्व बाहर निकल जाता है?
– पानी

5. रक्त कैंसर को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
– ल्यूकेमिया

6. LCD का पूरा नाम क्या है?
– लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले

7. किस रिफाइनरी के वायु-प्रदूषण से आगरा का ताजमहल धुंधला हो गया है?
– मथुरा की


8. स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षामंत्री कौन थे?
– मौलाना अबुल कलाम आजाद

9. गुजरात हाईकोर्ट की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
– 1960

10. भारत की प्रथम बैंक कौन सी थी?
– बैंक ऑफ हिन्दुस्तान

11. सेज का पूरा नाम क्या है?
– स्पेशियल इकोनोमिक ज़ोन

12. अमेरिका का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?
– बेसबॉल

13. विश्व का सबसे भारी घंट कहा पर है?
– जार कोलोकोल

14. मेरेथोन दोड कुल कितने किलोमीटर की होती है?
– 42.195

15. गुजरात के ‘ग़ालिब’ किसे कहा जाता है?
– मिर्ज़ा असदुल्ला खाँ (मरीज)

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …