GK in Hindi Questions Answers 06th Sep 2017

By: D.K Choudhary


● सबसे घना आबाद सार्क देश कौन-सा है— बांग्लादेश
● विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला महाद्वीप कौन-सा है— एशिया
● विश्व का सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला महाद्वीप कौन-सा है— ऑस्ट्रेलिया
● विश्व के सर्वाधिक लिंग अनुपात वाले तीन देश क्रमानुसार कौन-से हैं— रूस, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका
● वर्तमान समय में विश्व की जनसंख्या वार्षिक वृद्धिदर क्या है— 1.4%
● 2025 ई. में विश्व जनंसख्या लगभग कितनी हो जाएगी— 8 अरब
● एशियाई देशों में सबसे कम जनसंख्या वृद्धिदर वाला देश कौन-सा है— सिंगापुर
● अनुकूलतम जनसंख्या के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया— डॉल्टन ने
● ‘जनसांख्यिकीय संक्रमण सिद्धांत’ किसने दिया— नोटेस्टीन ने
● किस विद्धान ने प्राकृतिक नियमों के आधार पर जनसंख्या सिद्धांत का प्रतिपादन किया— माल्थस ने
● किस देश की मूल मृत्यु दर उसकी मूल जन्म दर से अधिक है— फ्रांस
● किसी देश की कुल जनसंख्या तथा कुल कृषि क्षेत्र का अनुपात क्या कहलाता है— कार्यिक घनत्व
● विश्व में सबसे कम प्रजनन दर किस देश की है— स्वीडन की
● एशिया में मातृ मृत्यु दर किस देश में उच्चतम है— बांग्लादेश
● विश्व में प्रथम बार व्यवस्थित जनगणना का श्रेय किस देश को मिला है— स्वीडन
● मानव विकास सूचकांक किसके द्वारा जारी किया जाता है— U.N.D.P. द्वारा
● जनसंख्या वृद्धि का सबसे अधिक प्रतिशत किस महाद्वीप के देशों में पाया गया— एशिया महाद्वीप
● विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है— 11 जुलाई
● दक्षिण-पूर्व एशिया में जनसंख्या कहाँ केंद्रित है— नदी घाटियों के ऊपरी भाग में
● विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश कौन-सा है— चीन
● अफ्रीका महाद्वीप में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश कौन-सा है— नाइजीरिया
● जनसंख्या का सबसे अधिक भार कहाँ पाया जाता है— एशिया
● जनसंख्या का सबसे कम भार कहाँ पाया जाता है— ऑस्ट्रेलिया
● विश्व के किस महाद्वीप में आदिम जातियों की संख्या सर्वाधिक पायी जाती है— अफ्रीका
● पश्चिमी गोलार्द्ध में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा देश कौन-सा है— संयुक्त राज्य अमेरिका
● एशिया महाद्वीप में विश्व की कितने % जनसंख्या निवास करती है— 55%
● सबसे अधिक प्रवासी जनसंख्या कहाँ पायी जाती है— संयुक्त राज्य अमेरिका व कनाडा
● विश्व की जनसंख्या 7 अरब कब हुई— अक्टूबर 2011
● विश्व के किस देश में मुसलमानों की संख्या सबसे अधिक हैं— इंडोनेशिया में
● जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाला तत्व कौन-सा हैं— जलवायु
● किस देश की जनसंख्या का तीन चैथाई भाग देश के कुल 15% भू-भाग पर निवास करता है— चीन
● सबसे अधिक घनत्व वाला द्वीप कौन-सा है— जावा
● सबसे अधिक घनत्व वाला देश कौन-सा है— सिंगापुर

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …