GK in Hindi 25th Dec 2017

By: D.K Chaudhary

1) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
उत्तर:- राष्टपति ।

2) लॉर्ड मेयो ने मेयो कॉलेज की स्थापना कहां की थी ?
उत्तर:- अजमेर में ।

3) ‘केप ऑफ गुड होप’ की खोज किसने की थी ?
उत्तर:- बार्थोलोम्यू डिजाय ने ।

4) प्रत्यावर्तित मानसून किस क्षेत्र से आर्द्रता ग्रहण करती है ?
उत्तर:- बंगाल की खाड़ी से ।

5) वर्मन वंश के किस शासक ने प्रागज्योतिषपुर को अपनी राजधानी बनायाथा ?
उत्तर:- पुष्यवर्मन ।

6) राज्यपाल अपने विवेकाधीन वमत्यों के अनुपालन में किसके नियंत्रण केअधीन कार्य करता है ?
उत्तर:- राष्टपति के ।

7) महिला विश्व कप का प्रथम आयोजन किस वर्ष हुआ ?
उत्तर:- 1991 ई. में ।

8) ‘हिन्दुस्तान मजदूर सभा’ की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर:- सरदार वल्लभभाई पटेल ने ।

9) भारत के संविधान में सार्वजनिक आदेश का समादेश किस सूची में है ?
उत्तर:- समवर्ती सूची में ।

10) पानीपत का तीसरा युह् अहमदशाह अब्दाली और किसके बीच हुआ था ?
उत्तर:- मराठों के बीच ।

11) हमारा सौरमंडल कौन–सी गैलेक्सी में स्थित है ?
उत्तर:- ऐरावत ।

12) किस चित्रकार को ‘भारत का पिकासो’ कहा जाता है ?
उत्तर:- मकबूल फिदा हुसैन को ।

13) 1920 ई. में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना ताशकंद में किसनेकी ?
उत्तर:- एम. एन. राय ।

14) किसके प्रयास से 1926 ई. में श्रमिक संघ अधिनियम पारित किया गया?
उत्तर:- वीपी. वाडिया के ।

15) भारत में प्रथम अनधिवमत जनगणना किस वर्ष की गयी ?
उत्तर:- 1872 ई. में ।

16) एक ग्रह की अपने में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है ?
उत्तर:- उपसौर ।

प्रश्न 17) किस घर्षण बल का मान सबसे अधिक होता है ?
उत्तर:- स्थैतिक घर्षण बल का ।

18) सर्वोच्च न्यायालय के गठन का प्रावधान किस अनुच्छेद में है ?
उत्तर:- अनुच्छेद 124 में ।

19) ‘सामना’ किस राजनीतिक दल का प्रमुख समाचार पत्र है ?
उत्तर:- शिव सेना का ।

20) प्रथम विश्व युह् के समय अमेरिका का राष्टपति कौन था ?
उत्तर:- वुडरो विल्सन ।

21) संविधान सभा के मौलिक अधिकार समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर:- सरदार वल्लभ भाई पटेल ।

22) किस मुगल शासक को पहले आगरा में और बाद में काबुल में दफनायागया था ?
उत्तर:- बाबर को ।

23) ‘रेगुर’ किस मिट्टी को कहा जाता है ?
उत्तर:- काली मिट्टी को ।

24) ग्रहों के गति का नियम किसने प्रतिपादित किया था ?
उत्तर:- केपलर ने ।

25) पुराणों में अशोक को क्या कहा गया है ?
उत्तर:- अशोकवर्धन ।

26) किसके उत्सर्जन से समभारिक का निर्माण होता है ?
उत्तर:- बीटा किरण के ।

27) बेरियम क्लोराइड कैसा लवण है ?
उत्तर:- सामान्य लवण ।

28) ‘रत्नावली’ एवं ‘प्रियदर्शिका’ की रचना किसने की ?
उत्तर:- हर्षवर्धन ने ।

29) ‘पारसनाथ’ किन धर्मावलम्बियों के लिए पवित्र स्थान है ?
उत्तर:- जैन धर्म ।

30) दक्षिण भारत के मन्दिरों के वृहद् प्रवेश द्वार को क्या कहते हैं ?
उत्तर:- गोपुरम् ।

31) बल किनका गुणनफल है ?
उत्तर:- द्रव्यमान तथा त्वरण का ।

32) किसने कहा – ‘ भारत और इंग्लैंड के आर्थिक हित प्रत्येक क्षेत्र मेंटकराते हैं ‘?
उत्तर:- जवाहरलाल नेहरू ने ।

33) राज्य की विधान सभा को कौन भंग कर सकता है ?
उत्तर:- राज्यपाल ।

34) थाइरॉक्सिन के आधिक्य से कौन–सा रोग हो जाता है ?
उत्तर:- टॉक्सिक ग्वाइटर ।

35) कोलम्बो के पूर्व श्रीलंका की राजधानी कहां थी ?
उत्तर:- कैंडी ।

36) रक्त परिसंचरण तंत्र की खोज किसने की ?
उत्तर:- विलियम हार्वे ने ।

37) सोडियम बाइकार्बोनेट कैसा लवण है ?
उत्तर:- अम्लीय लवण ।

38) झारखंड में ‘आदिवासी म्यूजियम’ कहां स्थित है ?
उत्तर:- रांची में ।

39) संविधान के किस भाग को ‘भारत का मैग्नाकार्टा’ कहा जाता है ?
उत्तर:- भाग-3

40) कौन–सा हड़प्पाकालीन नगर पशुपालन का एक बहुत बड़ा केन्द्र था ?
उत्तर:- नेसदी ।

41) भारतीय विज्ञान संस्थान कहां स्थित है ?
उत्तर:- बैंगलोर ।

42) पहली बार आज बजट का दूरदर्शन द्वारा सीधा प्रसारण कब किया गया?
उत्तर:- 29 फरवरी, 1992 ई. को ।

43) नेशनल वाटर डेवलपमेंट एजेंसी किस वर्ष स्थापित किया गया था ?
उत्तर:- 1982 में ।

44) कील और पेंच किस कारणों से वस्तु को पकड़े रहते हैं ?
उत्तर:- घर्षण के कारण ।

45) शिवाजी ने किस युह् पद्धति को अपनाया था ?
उत्तर:- गुरिल्ला पह्ति ।

46) भारत में जनगणना कितने वर्ष के अन्तराल पर की जाती है ?
उत्तर:- दस वर्ष पर ।

47) ‘बांग्लादेश का राष्ट्रीय शोक दिवस’ कब मनाया जाता है ?
उत्तर:- 15 अगस्त को ।

48) ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ कब मनाया जाता है ?
उत्तर:- 29 अगस्त को ।

49) किसने समुद्रगुप्त को ‘भारत का नेपोलियन’ कहा था ?
उत्तर:- वी.ए. स्मिथ ने ।

50) आयुर्वेदाचार्य धन्वन्तरि किस गुप्त शासक के दरबार में रहते थे ?
उत्तर:- चन्द्रगुप्त द्वितीय के ।

 

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …