Monday , January 6 2025
Breaking News

General Knowledge 3rd March 2017

By: D.K Choudhary

संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई थी – 26 जनवरी 1945
संयुक्त राष्ट्र संघ घोषणा पत्र पर कब हस्ताक्षर किये गए – 26 जुलाई 1945
संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना के समय सदस्यों की कुल कितनी संख्या थी – 50
संयुंक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहा स्थित है – न्यूयॉर्क
संयुक्त राष्ट्र की कार्यकारी भाषा कौनसी है – फ्रेंच
विश्व की किस भाषा को संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के कामकाज को पांचवी भाषा के रूप में स्वीकृति मिली है – चीनी
संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम महासचिव कौन थे – त्रिवेली
संयुक्त राष्ट्र संघ का सबसे नया सदस्य कौन -सा देश है – दक्षिण सूडान
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के कार्यकाल की अवधि क्या है – 5 वर्ष
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिवों की नियुक्ति कैसे की जाती है – सुरक्षा परिषद् की संस्तुति पर महासभा द्धारा
संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा की पहली भारतीय महिला प्रतिनिधि थी – डॉ विजय लक्ष्मी पण्डित
संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा की बैठक कब कब होती है – वर्ष में एक बार
विश्व में शांति बनाये रखने की जिम्मेदारी मुख्यतः संयुक्त राष्ट्र संघ के किस संस्थान की है। – सुरक्षा परिषद्
International Court Judge अंतराष्ट्रीय न्यायालय कहा पर स्थित है – हेग
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में वर्तमान में भारतीय न्यायधीश – दलवीर भण्डारी
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना किस वर्ष हुई थी – वर्ष 1919
पुननिर्माण तथा विकास का अंतर्राष्ट्रीय बैंक का मुख्यालय कहा अवस्थित है – वाशिंगटन डीसी
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF (International Monetry Fund) की स्थापना किस वर्ष हुई थी – 1945
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहा स्थित है – वाशिंटन डीसी

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …