G.K Quiz 2nd May 2017

By: D.K Choudhary

प्रश्न:  शुष्क बर्फ क्या होती है ?उत्तर: ठोस कार्बन-डाई-आक्साईड
प्रश्न:  दियासलाई की तीलियों में जलने वाला पदार्थ क्या होता है ?उत्तर: K2Cr2O+ S + P
प्रश्न: लैम्पों में प्रकाश उत्पन्न करने के काम में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?उत्तर: ऐसीटलीन
प्रश्न: कच्चे फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?उत्तर: ऐथिलीन
प्रश्न: ऊनी कपड़ों की शुष्क धुलाई(Dry Cleaning) में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?उत्तर: बैंजीन
प्रश्न:  किस किसी परमाणु के रासायनिक गुण निम्न किस पर निर्भर करते हैं :उत्तर:  परमाणु क्रमांक पर
प्रश्न:  आयु निर्धारण में कार्बन के किस समस्थानिक का उपयोग करते हैं ?उत्तर: C14प्रश्न:  नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का उपयोग का किस रूप में किया जाता है?उत्तर: न्यूट्रान मंदक के रूप में
प्रश्न:  सूर्य के उच्च ताप का कारण क्या है?उत्तर: हाईड्रोजन का नाभिकीय संलयन
प्रश्न  किस देश में महिलायों में जीवन प्रत्याशा सबसे ज्यादा है?
उ० 
जापान
प्रश्न  वर्ष 2010 के रमन मैग्सेसे पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?
उ० 
ए. एच.एम . नोमन, क्रिस्टोफर बरनिडो, फू क्विपिंग
प्रश्न  राजस्थान का नामकरण किसने किया था? 
उ० कर्नल जेम्स टाड
प्रश्न  राजस्थान के ‘मेवाड़’ क्षेत्र में कौन कौन से जिले/तहसील आते हैं ?
उ० 
उदयपुर, पूर्वी राजसमंद,चित्तोड एवं पश्चिमी भीलवाड़ा के पहाड़ी व उच्च भाग
प्रश्न  भारतीय राष्ट्रीय कलेंडर का पहला माह कौन सा है?उ० चैत्र
प्रश्न  भारत का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन सा है?उ० कोलकाता
प्रश्न  इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच वर्तमान हिंसा का कारण क्या है?उ० इजरायल द्वारा 1967 के युद्ध में कब्ज़ा की हुई भूमि को फिलिस्तीनियों को न लौटाना
प्रश्न  काम के बदले अनाज कार्यक्रम कब से शुरू हुआ था ?उ० 14 नबम्बर, 2004
प्रश्न:  अभीहालमेंहीसचिनतेंदुलकरनेएकदिवसीयविश्वक्रिकेटकापहलादोहराशतक” लगायाहै,वहकौनसेस्टेडियमपरतथाकितनीगेंदोंपरलगायाहै?उ०ग्वालियरकेकैप्टनरूपसिंहस्टेडियम, १४७गेंदोंपर
प्रश्न:  पहलाविंटरओलम्पिकगेमकहाँखेलागयाथा?उ०: सन१९०१मेंस्वीडनमे, आयोजक- विक्टरमुस्ताक
प्रश्न:आपरेशनमेघदूत” कबचलायागयाथा?
उ०: यहआपरेशन भारतीय सेना द्वारा तब शुरू किया गया था जब कश्मीर के सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र पर पाकिस्तानी सेना ने कब्ज़ा कर लिया था, यह १३अप्रेल १९८४ में चलाया गया था

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …