Monday , January 6 2025
Breaking News

G. K. Quiz 18th April 2017

By: D.K Choudhary

Q.  दिल्ली सल्तनत के किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक शासन किया।
Ans:- तुगलक वंश
Q. किस वर्ष के लोकसभा चुनाव में 18 वर्ष की आयु वाले मतदाताओं ने पहली बार मतदान किया।
Ans:- 1989 में
Q. हाउस ऑफ द पीपल को लोकसभा का नाम किस वर्ष दिया गया।
Ans:- 1954 में
Q. ईस्ट इंडिया कंपनी का अंतिम गवर्नर जनरल और क्राउन के अधीन पहला वायसराय कौन था।
Ans:- लॉर्ड कैनिंग
Q. हरिश्चंद्र श्रेणी, सतमाला पहाड़ियां तथा बालाघाट श्रेणी किस राज्य में है।
Ans:- महाराष्ट्र

Q. भारत पर हमला करने वाला प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था।
Ans:- मुहम्मद बिन कासिम (712 ई.) (
Q. मंत्रीमंडल सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है।
Ans:- लोकसभा के प्रति
Q. हाल ही में भारत ने तीस्ता और फेनी नदियों के पानी के बंटवारे हेतु किस देश के साथ समझोता हुआ।
Ans:- बांग्लादेश

Q. आरंभिक वैदिक काल में वर्ण व्यवस्था किस पर आधारित थी।

Ans:- व्यवसाय पर
Q. वायुमंडल में किस तत्व के कणों के कारण चांदी कुछ अवधि के बाद काली हो जाती है।
Ans:- सल्फर

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …