G.K In Hindi 12th June 2018

By: D.K Chaudhary

1. प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारतवर्ष किस द्वीप का खण्ड था → जम्बूद्वीप
2. 1992-1993 में किसकी उपज इतनी प्रचुर मात्रा में हुई कि उसे एक कीर्तिमान माना गया → दलहन
3. ‘नेयवली ताप विद्युत संयंत्र’ का भरण किससे किया जाता हैं → तृतीयक कोयला से
4. यदि एक प्रेक्षक तारों को क्षितिज से लम्बवत उठते देखता है, तो वह अवस्थित होता है → विषुवत रेखा पर
5. अरावली श्रेणियों की अनुमानित आयु क्या है → 370 मिलियन वर्ष
6. कौन-सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए जानी जाती है → कोसी
7. भारत का प्रमाणित समय किस स्थान से निश्चित किया जाता है → इलाहाबाद
8. वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती है, क्या कहलाती है → भूमध्य रेखा
9. वे दो प्रमुख नदियाँ कौन-सी है जो अमरकंटक पठार से निकलती है परंतु वे अलग-अलग दिशाओं में बहती है → नर्मदा और सोन
10. दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी निम्न में से किस नाम से जानी जाती है → गोरे
11. नदियों में से कौन एक ‘विनाशक नदी’ कहलाती है → कोसी
12. गेहूँ की अच्छी खेती के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा परिस्थिति-समुच्चय आवश्यक है → मध्यम ताप और मध्यम वर्षा
13. भारत और ग्रीनविच के मानक समय में कितने का अंतर है → 5 घण्टा 30 मिनट
14. किस स्थान का प्रामाणिक समय एवं स्थानीय समय लगभग एक समान है → नैनी
15. कौन नदी ‘बंगाल का शोक’ कहलाती है → दामोदर
16. कौन-सा क्षेत्र लौह क्षेत्र है → कुंद्रेमुख क्षेत्र
17. अरब सागर में गिरने वाली नदी कौन-सी है → ताप्ती नदी
18. कहाँ पर ‘जल विद्युत गृह’ स्थित है → कोयना
19. तवा किसकी सहायक नदी है → नर्मदा
20. यू (U) आकार की घाटियों का विकास किस प्रकार के क्षेत्र में होता है → हिमानी क्षेत्र
21. भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान है → लेह
22. भारत में जनसंख्या घनत्त्व की दृष्टि से सबसे विरल प्रदेश कौन-सा है → जम्मू-कश्मीर
23. माउण्ट एवरेस्ट पर्वत किन दो देशों की सीमा बनाता है → नेपाल और चीन
24. सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-7) कहाँ से कहाँ तक है → वाराणसी से कन्याकुमारी तक
25. राजस्थान की ‘इंदिरा गाँधी नहर’ किस नदी से निकाली गयी है → सतलज से व्यास से

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …