Wednesday , January 22 2025
Breaking News

G.K In Hindi 04th June 2018

By: D.K Chaudhary

1. किस प्रथम भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया? – वीरेन्द्र सहवाग ने 

2. ‘ग्रेट डिलेयर’ उपनाम से कौन क्रिकेट अम्पायर चर्चित है? – डिकी बर्ड 

3. सौरव गांगुली : द महाराजा ऑफ क्रिकेट’ के लेखक कौन है? – देवाशीष दत्ता 

4. टेस्ट क्रिकेट में अब तक किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रनों (576) की साझेदारी किस-किस के बीच हुई है? – सनत जयसूर्या तथा रोशन महानामा के मध्य (श्रीलंका) 

5. वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) किस खेल का प्रसिद्ध मैदान है? – क्रिकेट 

6. क्रिकेट के आधुनिक संस्करण ‘सुपरमैक्स क्रिकेट’ में दोनों टीमों की 10 ओवर की एक-एक पारी के लिए कितना समय निर्धारित है? – 45 मिनट 

7. रिचर्ड हेडली किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी थे? – न्यूजीलैंड 

8. किस पत्रिका को ‘क्रिकेट का बाइबिल’ कहा जाता है? – विजडन 

9. कौन-सा पुरस्कार ‘क्रिकेट का ऑस्कर’ कहलाता है? – आई.सी.सी. पुरस्कार 

10. भारत विश्व कप क्रिकेट का चैंपियन प्रथम बार किस वर्ष बना? – 1983 ई. में 

11. ‘क्रिकेट का मक्का’ किस खेल मैदान को कहा जाता है? – लार्डस (लार्डस लंदन में है।) 

12. ‘चमत्कारी सचिन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? – लोकेश थानी 

13. राहुल द्रविड़ का क्या उपनाम है? – मिस्टर रिलायबुल 

14. वह पहला भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कौन था, जिसने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में हैट्रिक की? – हरभजन सिंह 

15. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं? – मुथैया मुरलीधरन 

16. मुथैया मुरलीधरन किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी हैं? – श्रीलंका 

17. टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज कौन हैं? – अनिल कुंबले 

18. राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित सर्वप्रथम क्रिकेट खिलाड़ी कौन हैं? – सचिन तेंदुलकर 

19. प्रथम एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप कब आयोजित किया गया? – 1975 ई. में 

20. प्रथम एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप का विजेता कौन था? – वेस्टइंडीज (उपविजेता आस्ट्रेलिया था)

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …