By: D.K Chaudhary
1. महाकुम्भ मेला कितने वर्ष के बाद लगता है? — बारह वर्ष
2. निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही है → बृहत ज्वार-भाटा पूर्णिमा को आते हैं।
3. भारत में जस्ते का अधिकतम उत्पादक क्षेत्र कौन-सा है → राजस्थान
4. निम्न में से कौन सा महाद्वीप ‘प्यासी भूमि का देश’ कहा जाता है → आस्ट्रेलिया
5. भारी मोटर गाड़ियों के लिये डीजल तेल को प्राथमिकता दी जाती है, क्योंकि → सस्ता ईंधन व्यय होता है।
6. भारत में निम्न में से किस राज्य में अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादन किया जाता है → झारखण्ड
7. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में लिंगानुपात में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई है → छत्तीसगढ़
8. ‘शिवसमुद्रम जल प्रपात’ निम्न में से किस नदी पर स्थित है → कावेरी नदी
9. भारत में सर्वाधिक लम्बाई वाला रेलवे प्रखण्ड कौन-सा है → उत्तर रेलवे
10. ‘सारगैसो सागर’ निम्न में से कहाँ स्थित है → एटलाण्टिक महासागर
11. निम्न में से कौन-सी बागानी फ़सल नहीं है → चावल
12. ‘हल्दिया बंदरगाह’ से कौन-सी वस्तु आयात की जाती है → पेट्रोलियम पदार्थ
13. भारत का प्राचीनतम वलित पर्वत कौन-सा है → अरावली पर्वतमाला
14. भारत का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र कौन-सा है → झरिया