G.K In Hindi 30 May 2018

By: D.K Chaudhary

1. दूध का रंग हल्का पीला क्यों होता है → कैरोटीन के कारण
2. निम्न में से किस फ़सल की कृषि मात्र उत्तरी गोलार्द्ध में ही सीमित है → चुकन्दर
3. ‘पोटवार पठार’ निम्न में से किस देश में स्थित है → पाकिस्तान
4. अभी तक कौन-सी ‘पंचवर्षीय योजना’ पूरी तरह असफल रही है → तृतीय योजना
5. निम्न में से किस उद्योग में गंधक का सर्वाधिक मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है → रसायन उद्योग
6. जनगणना 2001 के अनुसार, भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसकी जनसंख्या उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक है → महाराष्ट्र
7. ज्वालामुखी पर्वत ‘माउंट सेंट हेल्स’ कहाँ स्थित है → संयुक्त राज्य अमरीका
8. सौर मण्डल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है → बुध ग्रह
9. भारत में निम्न में से सबसे बड़ा पोत प्रांगण कहाँ है → कोच्चि
10. ‘बैरोमीटर’ के पाठ्यांक में अचानक गिरावट आ जाये, तो कौन-सी दशा इंगित होती है → तूफ़ानी मौसम

11. भारतीय राज्यों में से किस एक का कुल वन क्षेत्र न्यूनतम है → हरियाणा

12. जापान को पहले किस नाम से जाना जाता था → निप्पन
13.वर्ष 2000-2001 में भारत द्वारा आयात की गई निम्न वस्तुओं में से रुपयों के नाकंन में कौन शीर्षस्थ थी → मोती एवं क़ीमती पत्थर
14. विश्व के वन क्षेत्र में से किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक है → शीतोष्ण शंकुवृक्षी वन
15. विश्व की सबसे ऊँचाई पर स्थित दूरबीनी वेधशाला कहाँ स्थित है → भारत में
16. तेल की अत्यधिक सम्भावनायुक्त ‘रावा अपघट’ खंड कहाँ अवस्थित है →कृष्णा-गोदावरी द्रोणी में
17. पृथ्वी की आयु का मापन किस विधि द्वारा किया किया जाता है → यूरेनियम विधि
18. सर्वोत्तम किस्म का संगमरमर कहाँ पाया जाता है → मकराना
19. उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली हवाएँ होती हैं → व्यापारिक हवाएँ
20. सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है → ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …