भ्रष्टाचार का ट्वीट Editorial page  22nd May 2018

By: D.K Chaudhary
 उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में रिश्वतखोरी को लेकर हुए ट्वीट्स से यहां का पुलिस ढांचा एक बार फिर शक के घेरे में आ गया है। पिछले हफ्ते किसी पुलिसकर्मी ने फर्जी नाम से पुलिस के कई उच्च अधिकारियों को टैग करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें क्राइम ब्रांच को रिश्वत के रूप में मिलने वाली धनराशि में हिस्सा लेने वालों का ब्यौरा मौजूद था। 
 

ट्वीट में कहा गया कि गौतमबुद्ध नगर की क्राइम ब्रांच टीम को हर महीने साढ़े तीन लाख रुपये की रेग्युलर रिश्वत आती है, जिसका बंटवारा सिपाही से लेकर पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसरों के बीच होता है। यह ट्वीट वायरल हो गया तो जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच के दो विंग्स सीआईयू और स्वैट को भंग करते हुए सारे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया, साथ ही तीन सिपाहियों को सस्पेंड भी किया। मामले की जांच अब एसपी सिटी को सौंप दी गई है, लेकिन इसपर सवाल उठ रहा है कि जो पद खुद रिश्वत वाली ट्वीट के दायरे में है, उसी पर आसीन व्यक्ति मामले की जांच कैसे कर सकता है? 

ध्यान रहे, उत्तर प्रदेश में आय-व्यय के मामले में गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जिले लंबे अर्से से टॉप पर माने जाते रहे हैं। दोनों जिलों में भ्रष्टाचार के गंभीर मामले सामने आते ही रहते हैं। आईएएस नीरा यादव और पिछली दो सरकारों के चहेते यादव सिंह के किस्से पूरी दुनिया जानती है। दोनों जिलों की पुलिस का दामन भी अक्सर दागदार होता रहा है। नेताओं में भी इन जिलों को लेकर तनातनी बनी रहती है क्योंकि इन्हें राज्य में राजनीतिक चंदे का गढ़ भी माना जाता है। ऐसी कई वजहें हैं, जिनके चलते इन दोनों जिलों में पुलिस समेत किसी भी महकमे की बदनामी किसी न किसी रूप में लखनऊ की सत्ता पर काबिज नेताओं को भी अपनी लपेटे में ले लेती है। इसलिए अच्छा होगा कि योगी सरकार इस ट्वीट प्रकरण को सिर्फ एक स्थानीय मामले की तरह न ले। इसकी जांच ज्यादा ऊंचे स्तर पर कराई जानी चाहिए और पुलिसिया भ्रष्टाचार से जुड़े सारे तथ्यों को सामने लाकर इसकी कमर तोड़ने के सारे संभव उपाय किए जाने चाहिए। 

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

चुनाव में शरीफ Editorial page 23rd July 2018

By: D.K Chaudhary लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज …