Thursday , January 23 2025
Breaking News

G.K In Hindi 13th May 2018

By: D.K Chaudhary

प्रश्न-01 शारदा एक्ट , जो हरविलाश शारदा द्वारा प्रस्तावित किया , किससे सम्बन्धित है ?
उत्तर- बल विवाह रोक से

प्रश्न- 02 प्रेशर कुकर में खाना जल्दी क्यों पकता है ?
उत्तर- दाब अधिक होने से पानी अधिक ताप पर उबलता है

प्रश्न- 03 गर्मियो में सफ़ेद कपडे पहनना अधिक आरामदायक क्यों रहता है ?
उत्तर- आपतित सारी ऊष्मा को परावर्तित करने के कारण

प्रश्न- 04 विश्व में कोनसा तत्व सर्वाधिक पाया जाता है ?
उतर नाइट्रोजन

प्रश्न- 05 मूत्रालयों के पास नाक को चुभने वाली गंध का क्या कारण होता है ?
उत्तर- अमोनिया सम्बंधित है ?

प्रश्न-07 विक्टोरिया जल प्रपात किस नदी पर है ?
उत्त्तर जेम्बेजी

प्रश्न- 08 वी शताव्दी में भारत में प्रारंभ हुआ प्रथम सुधारबादी आन्दोलन कोनसा था ?
उत्तर- ब्रह्म समाज (कलकत्ता )

प्रश्न- 09 भारत के प्रथम गृह मन्त्री कौन थे?
उत्तर- सरदार पटेल

प्रश्न- 10 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं?
उत्तर- एन्नी बेसेंट

प्रश्न- 11 सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
उत्तर- वृहस्पति

प्रश्न- 12 भारत का कौन राज्य है जिसकी सीमा भारत के सिर्फ एक ही राज्य को छूती है?
उत्तर- सिक्किम

प्रश्न- 13 अंडमान और निकोबार द्वीप समुदाय की राजधानी का क्या नाम है?
उत्तर- पोर्ट ब्लेयर

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …