GK in Hindi, 3rd Fab 2018

By: D.K Chaudhary

1. किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?
Ans : – पैरामीशियम

2. केंचुए की कितनी आँखें होती हैं?
Ans : – एक भी नहीं

3. गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है?
Ans : – विटामिन A

4. निम्न में से किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?
Ans : – चावल

5. मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है?
Ans : – 1350

6. रक्त में पायी जाने वाली धातु है
Ans : – -लोहा

7. मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है?
Ans : – लैक्टिक अम्ल

8. अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
Ans : – टार्टरिक अम्ल

9. कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है
Ans : – -ऑरगेनोलॉजी

10. मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है?
Ans : – तंत्रिका कोशिका

11. दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं?
Ans : – डेंटाइन के

12. किण्वन का उदाहरण है
Ans : – -दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना

13. निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है?
Ans : – पनीर

17. दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं?
Ans : – प्रोटीन

18. देशी घी में से सुगन्ध क्यों आती है?
Ans : – डाइएसिटिल के कारण

19. इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है?
Ans : – लाल रंग

20. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
Ans : – जे. एल. बेयर्ड

21. निम्न में से कौन एक उड़ने वाली छिपकली है?
Ans : – ड्रेको

22. घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप कौन-सा है?
Ans : – किंग कोबरा

23. भारत में पायी जाने वाली सबसे बड़ी मछली कौन-सी है?
Ans : – ह्वेल शार्क

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …