Wednesday , January 22 2025
Breaking News

GK in Hindi 29th Dec 2017

BY: D.K Chaudhary

1. ‘उगादी उत्सव’ किस राज्य में मनाया जाता है?
उत्तर: कर्नाटक में ।
2.‘मेडोना’ किसकी चित्रवमति है?
उत्तर: राफेल (इटली) की ।
3. कौन–सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था, लेकिन उलेमाओं नेउसका विरोध किया?
उत्तर: अलाउद्दीन खिलजी ।
4. 1665 ई. में ‘पुरंदर की संधि’ किनके मध्य हुई?
उत्तर: जयसिंह और शिवाजी के मध्य ।
5. ‘‘वंदना के इन स्वरों में एक स्वर मेरा मिला लो’ यह काव्य पंक्ति किसकवि द्वारा रचित है?
उत्तर: सोहनलाल द्विवेदी द्वारा ।
6. किसके अभाव में बर्फ पर चलना कठिन होता है?
उत्तर: घर्षण के ।
7. ‘साइलेंट वैली’ किस राज्य में है?
उत्तर: केरल में ।
8. किस अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता वर्णित है?
उत्तर: अनुच्छेद 19 (1)
9.बौहें का ‘तांबो मठ’ किस राज्य में हैं?
उत्तर: हिमाचल प्रदेश में ।
10.बायो गैस का कितना प्रतिशत भाग मिथेन का होता है?
उत्तर: 65%.
11. सौरमंडल की खोज किसने की?
उत्तर: कॉपरनिकस ने ।
12.भारत में निर्मित पहला उपग्रह प्रक्षेपण वाहन कौन–सा था?
उत्तर: एस.एल.वी.- 3
13. प्रतिहार वंश का सर्वाधिक प्रतापी एवं महान शासक कौन था?
उत्तर: मिहिर भोज ।
14. सांची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर: अशोक ने ।
15. किसने कहा कि ‘‘विदेशी राज चाहे कितना अच्छा क्यों न हो, स्वदेशीराज की तुलना में कभी अच्छा नहीं हो सकता’’?
उत्तर: दयानंद सरस्वती ने ।
16. नासा टेलिस्कोप ‘केप्लर मिशन’ का प्रक्षेपण कब किया गया?
उत्तर: 7 मार्च, 2009 को ।
17. भारत का अंतिम वायसराय कौन था?
उत्तर: लॉर्ड माउंटबेटन ।
18. संविधान सभा द्वारा कब संविधान को पारित कर दिया गया?
उत्तर: 26 नवम्बर, 1949 को ।
19. किस अनुच्छेद के तहत विधि के समक्ष समानता वर्णित है?
उत्तर: अनु. 14
20. शिवाजी ने किस भाषा को राजभाषा बनाया?
उत्तर: मराठी को ।
21. कौन–सा पर्वत महाद्वीपीय जल विभाजक के रूप में जाना जाता है?
उत्तर: रॉकी ।
22. ‘दीनबन्धु सार्वजनिक सभा’ की स्थापना 1884 ई. में किसने की?
उत्तर: ज्योतिबा फुले ।
23. ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ कब मनाया जाता है?
उत्तर: 9 जनवरी को ।
24. आधुनिक राजनीतिक दर्शन का जनक किसे कहा जाता है?
उत्तर: मैक्यावेली को ।
25. रसायनों की मांग आपूर्ति हेतु कौन–सा बंदरगाह स्थापित किया गया है?
उत्तर: दाहेज ।

 

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …