By: D.K Chaudhary
1. राष्ट्र ने मनाया किसान दिवस- 23 दिसंबर
i. हर साल 23 दिसंबर को किसान दिवस पांचवे प्रधान मंत्री की जयंती के रूप में मनाया जाता है. वह 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक, बहुत ही छोटी अवधि के लिए भारत के प्रधान मंत्री रहे.
ii. एक किसान नेता, स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह एक किसान परिवार से सम्बंधित थे. यही कारण था कि वे खुद को किसानों के मुद्दों से संबोधित कर सकते थे, और उनको हल करने का समर्थन करते थे.
ii. एक किसान नेता, स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह एक किसान परिवार से सम्बंधित थे. यही कारण था कि वे खुद को किसानों के मुद्दों से संबोधित कर सकते थे, और उनको हल करने का समर्थन करते थे.
2. रूस के उप प्रधान मंत्री दिमित्री रोजोजिन का भारत दौरा
i. रूस के उप प्रधान मंत्री दिमित्री रोजोजिन नई दिल्ली पहुंचे. वह व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग (IRIGC-TEC) पर भारत-रूस अंत: कमीशन की बैठक के सह-अध्यक्ष होंगे.
ii. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, श्री रोगोजिन की मेजबानी करेंगी और भारतीय पक्ष की अगुवाई करेंगी. बैठक IRIGC-TEC के तहत विभिन्न कार्य समूहों और उप समूहों द्वारा प्राप्त प्रगति की समीक्षा के लिए दोनों पक्षों को सक्षम करेगी.
- रूस की राजधानी- मास्को, राष्ट्रपति-व्लादिमीर पुतिन
3. सरकार ने गंगा ग्राम स्वच्छता सम्मेलन में ‘गंगा ग्राम’ परियोजना का शुभारंभ किया
i. सरकार ने नई दिल्ली में गंगा ग्राम स्वच्छता सम्मेलन में ‘गंगा ग्राम’ परियोजना को औपचारिक रूप से लॉन्च किया है.
ii. अपने स्वच्छ गंगा मिशन- नमामी गांगे के हिस्से के रूप में, गंगा ग्राम परियोजना, ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी के साथ पवित्र नदी के तट पर स्थित गांवों के समग्र विकास के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण है.
- जल संसाधन और गंगा कायाकल्प मंत्री- नितिन गडकरी
- पेय जल और स्वच्छता मंत्री- उमा भारती
4. विदेश मंत्रालय ने देश भर के छात्रों को भारतीय विदेश नीति प्रदान करने के लिए SAMEEP कार्यक्रम लांच किया
i. विदेश नीति को जनता के सामने लाने के उद्देश्य से विदेश मंत्रालय ने SAMEEP– ‘Students and MEA Engagement Programme’ नामक एक पहल पेश की है.इसके तहत विदेश मंत्रालय के अधिकारी विदेश नीति को समझाने हेतु छात्रों से बात करेंगे.
ii. SAMEEP का मुख्य उद्देश्य पूरे देश के छात्रों को भारतीय विदेश नीति और इसकी वैश्विक गतिविधियां से अवगत कराना है. इस कार्यक्रम के तहत, सभी मंत्रालय के अधिकारियों – अंडर-सेक्रेटरी और बड़े अधिकारियों – को उनके गृह नगरों,खासकर उनके अल्मा मैटर्स में जाने के लिए कहा जाएगा.
- भारतीय विदेश मंत्री- सुषमा स्वराज
5. बेंगलुरु 7 वें अंतरराष्ट्रीय कॉफी महोत्सव की मेजबानी करेगा
i. इंडिया इंटरनेशनल कॉफी फेस्टिवल (IICF) का सातवां संस्करण 16-19 जनवरी को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा. चार दिवसीय IICF 2018, भारतीय कॉफी संस्थान और भारतीय कॉफी कंपनियों द्वारा विश्व स्तर पर भारतीय कॉफी को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
ii. अधिकारियों के अनुसार, IICF 2018, अंतर्राष्ट्रीय कॉफी संगठन के विश्व कॉफी सम्मेलन के लिए प्रणेता होगी, जो 2020 में बंगलुरु में भारत द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
- श्रीक्रांत कृष्णा-सचिव, कॉफी बोर्ड कर्नाटक
- अनिल भंडारी – अध्यक्ष, भारत कॉफी ट्रस्ट
6. एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सीईओ शशी अरोड़ा ने इस्तीफा दिया
i. एयरटेल पेमेंट बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशी अरोड़ा ने हाल ही में भारत के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर और अपने भुगतान बैंक की ई-केवाईसी सत्यापन प्रक्रिया के लिए आधार का उपयोग करने पर नियमों के कथित उल्लंघन के विवाद के बाद कंपनी को छोड़ दिया है.
ii. हाल ही में, यूआईडीएआई ने एयरटेल पेमेंट बैंक पर अस्थायी रूप से ईकेवाईसी प्रक्रिया के जरिए मोबाइल ग्राहकों के आधार-आधारित सिम सत्यापन करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ई-केवाईसी लाइसेंस का निलंबन अभी तक रद्द नहीं किया गया है.
- एयरटेल पेमेंट बैंक भारत का पहला पेमेंट बैंक है.