By: D.K Chaudhary
1. कैबिनेट ने भारत के पहले राष्ट्रीय रेल और परिवहन विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी
i. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अपने मानव संसाधनों में कुशलता तथा क्षमता सृजन के लिए गुजरात के वड़ोदरा में देश का पहला राष्ट्रीय रेल तथा परिवहन विश्वविद्यालय (एनआरटीयू) स्थापित करने के लिए रेलवे के परिवर्तनकारी पहल को मंजूरी दे दी है.
ii.यह विश्वविद्यालय यूसीजी की नोवो श्रेणी (मानित विश्वविद्यालय संस्थान) नियमन, 2016 के अंतर्गत मानित विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित होगा. सरकार जुलाई-2018 में पहला शैक्षिक सत्र शुरू करने की दिशा में काम कर रही है. नए विश्वविद्यालय / संस्थान का वित्तपोषण पूरी तरह से रेल मंत्रालय ने किया है.
- वर्तमान भारतीय रेल मंत्री- पीयूष गोयल
- स्वतंत्र भारत के प्रथम रेल मंत्री- जॉन मथाई.
2.मंत्रिमंडल ने “स्कीम फॉर कैपेसिटी बिल्डिंग इन टेक्सटाइल सेक्टर” को मंजूरी दी
i. आर्थिक मामलों पर कैबिनेट कमेटी ने एक नई कौशल विकास योजना के लिए अपनी मंजूरी दे दी है जिसमें टेक्सटाइल क्षेत्र की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को कवर किया जाएगा, इसके संगठित क्षेत्र में कताई और बुनाई शामिल नहीं है.‘स्कीम फॉर कैपेसिटी बिल्डिंग इन टेक्सटाइल सेक्टर’ नाम की इस योजना के तहत 1300 करोड़ रुपए की धनराशि 2017-18 से 2019-20 तक के दौरान खर्च की जाएगी.
ii.इस योजना में राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क(एनएसक्यूएफ) के अनुरूप प्रशिक्षण पाठ्यक्रम होंगे.इस योजना का उद्देश्य संगठित कपड़ा और संबंधित क्षेत्रों में रोजगार सृजन करने के लिए उद्योग के प्रयासों को प्रोत्साहित करने हेतु मांग आधारित, प्लेसमेंट उन्मुख कौशल कार्यक्रम प्रदान करना है.
- भारत की वर्तमान केंद्रीय कपड़ा मंत्री- स्मृति जुबिन ईरानी.
3. 2018 में फोर्ब्स की बेस्ट कन्ट्रीज फॉर बिज़नस की सूची में यूके सबसे ऊपर
i. द यूनाइटेड किंगडम ने फोर्ब्स की बेस्ट कन्ट्रीज फॉर बिज़नस की सूची में पहली बार 2018 में पहला स्थान हासिल किया, जो कि पिछले साल पांचवें स्थान पर था. सूची में 153 देशों की रैंक में संपत्ति के अधिकार, नवाचार, कर और रेड टेप सहित 15 कारकों को शामिल किया गया है.
ii.यूके के बाद न्यूजीलैंड और द नीदरलैंड हैं, जबकि भारत को सूची में 62वां स्थान दिया गया है. यूके की 2.6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. दुनिया की दूसरी (चीन) और तीसरी (जापान) सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था क्रमशः 66वें व 21वें स्थान पर है. चाड लगातार तीन वर्षों से अंतिम स्थान पर है.
- फोर्ब्स- अमेरिकन बिजनेस मैगज़ीन, स्थापित- 1917 में
- मुख्यालय- न्यूयॉर्क सिटी, यूएसए.
4. ग्रामीण जनसंख्या के वित्तीय समावेशन के लिए शुरू की गई DARPAN परियोजना
i.संचार मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने सेवा की गुणवत्ता में सुधार करने, सेवाओं में मूल्य जोड़ने और बिना बैंक वाली ग्रामीण आबादी के ‘वित्तीय समावेश’ को प्राप्त करने के लिए DARPAN- “Digital Advancement of Rural Post Office for A New India” परियोजना का शुभारंभ किया.
ii.1400 करोड़ रूपये के परिव्यय के साथ आईटी आधुनिकीकरण परियोजना का लक्ष्य प्रत्येक शाखा पोस्टमॉस्टर (बीपीएम) को कम बिजली प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करना है जो सभी राज्यों में ग्रामीण ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं के स्तर में सुधार के लिए लगभग 1.29 लाख शाखा डाकघरों (बीओ) में से लगभग प्रत्येक को सक्षम बनाएगा.
5. राजस्थान में आयोजित ‘हमेशा विजयी’ अभ्यास
i. भारतीय सेना के दक्षिणी कमान ने राजस्थान के रेगिस्तान में ”हमेशा विजयी‘ का अभ्यास किया जिसे एकीकृत वायु-भूमि युद्ध में दुश्मन के क्षेत्र में गहराई से सशस्त्र बलों की क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित किया गया.
ii.सैन्य अभ्यास बाड़मेर और जैसलमेर के सामान्य इलाके में किया जा रहा है और नेटवर्क-सक्षम बलों द्वारा सटीक हमलों और युद्धाभ्यास का समर्थन करने हेतु ठीक-ठाक निगरानी और विनाश तंत्र के उद्देश्य से किया जा रहा है.
- भारतीय सेना के 27वें सेनाध्यक्ष – बिपिन रावत.