Current GK 06th Dec 2017

By: D.K Chaudhary

1. हाल ही में नए खेल मंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया – राज्यवर्धन सिंह राठौर

2. RBI ने किस बैंक को ”Too big to fail ” उधारदाता सूचि में शामिल किया –HDFC बैंक

3. 9 वा BRICS शिखर सम्मेलन 2017 कहा पर आयोजित किया गया –चीन(ज़ियामेन)

4. निम्न लिखित में से कोन सा देश राष्ट्रमंडल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशीप 2019 आयोजित करेगा – भारत

5. अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है- 8 सितम्बर

6. निम्न लिखित में से कोन देश का पहला ”ग्रीन फील्ड” स्मार्ट शहर होगा – रांची

7. हालही में आयोजित US OPEN टेनिस चैम्पियनशिप महिला एकल का ख़िताब किसने जीता – स्लोअन स्टीफेंस

8. PFRDA ने NPS (National Pension Scheme) में शामिल होने की अधिकतम आयु को 60 से बढ़ाकर कितना कर दिया गया – 65 वर्ष

9. भारत में पहली हाई स्पीड बुलेट ट्रैन किन दो शहरो के बिच चलेगी – मुंबई – अहमदाबाद

10. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हाल ही में सुशिल कुमार मोदी की अध्यक्षता में एक समिति GOM का गठन किया गया जो सम्बंधित है- GST से

11. हालही में भारत का नया चुनाव आयुक्त किसे नियुक्त किया गया-

सुनील अरोड़ा

12. हालही में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (Comptroller and Auditor General of India) के रूप में किसे नियुक्त किया गया – राजीव मेहरिशी

13. यूनेस्को (UNESCO) ने भारत के किस सिटी को ”India’s First World Heritage City” घोषित किया-अहमदाबाद

14. वर्तमान में भारत के रेल मंत्री है –पियूष गोयल

15. पुलित्जर पुरस्कार विजेता जॉन आशबेरी का निधन हो गया वो किस क्षेत्र से सम्बंधित थे- कवि

16. भारत की वर्तमान रक्षा मंत्री का क्या नाम है – निर्मला सीतारमन

17. दुनिया का सबसे ऊँचा सेंडकैसल का निर्माण कहा हुआ – जर्मनी

18. हालही में किस बैंक ने IDRBT ( Institute for Development & Research in Banking Technology ) एक्सीलेंस अवार्ड जीता – कर्नाटक बैंक

19. अगला फुटबॉल विश्वकप ”फीफा 2018 ” कहा आयोजित किया जायेगा – रूस

20. निम्न लिखित में सौनी परियोजना किस नदी पर स्थित है – नर्मदा नदी

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …