Wednesday , January 22 2025
Breaking News

GK Question Answer 30th Nov 2017

By: D.K Chaudhary

1. इलाइची तथा काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है -केरल

2. ज्वार सबसे ऊँचा कब होता है – जब सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में होते है

3. केसर उत्पादन करने वाला भारत का एकमात्र राज्य कौन सा है – जम्मू-कश्मीर

4. विश्व की सबसे ऊँची नौकायान झील कौन सी है – टिटिकाका (दक्षिण अमेरिका में)

5. चन्द्रग्रहण कब होता है – जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है

6. सूर्यग्रहण कब होता है – जब चन्द्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है

7. ऋतु का परिवर्तन पृथ्वी के किस क्रिया द्वारा होता है – सूर्य के परिक्रमण के कारण

8. किस जलवायु प्रदेश में वर्ष भर वर्षा होती है – विषुवतरेखीय जलवायु प्रदेश

9. नई दुनिया किस महाद्वीप को कहा जाता है – उत्तरी अमेरिका

10 सबसे अधिक राष्ट्रीय उद्यान वाला राज्य कौन सा है – मध्य प्रदेश

11. विश्व का हीरा व्यापार का सबसे बड़ा केंद्र है – एंटवर्प (बेल्जियम, अफ्रीका)

12. ‘टाइगर स्टेट’ किस राज्य को कहा जाता है – मध्य प्रदेश को

13. विश्व का सबसे अधिक क्रोमियम निकाला जाता है – दक्षिण अफ्रीका से

14. एक समुद्री मील बराबर होता है – 1852 मी.

15.’विश्व एवं एशिया का छत’ कहा जाता है – पामीर के पठार को

16. जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा नगर कौन सा है – मेक्सिको सिटी

17. सात पर्वतो का नगर कहा जाता है – रोम को

18. सबसे अधिक घनी आबादी वाला सार्क देश कौन है – बांग्लादेश

19. वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली गैस कौन सी है -नाइट्रोजन (78%)

20. विश्व का सर्वाधिक ऊँचा टावर कौन सा है -पेट्रोनॉस टावर (मलेशिया)

21. विश्व का सबसे बड़ा बंदरगाह है – न्यूयार्क

22. राजाओ की घाटी स्थित है – मिश्र में

23. राष्ट्रीय पर्यावरण माह प्रतिवर्ष मनाया जाता है – 19 नवम्बर से 18 दिसम्बर तक

24. विश्व का सबसे गहरा और बड़ा महासागर कौन सा है – प्रशांत महासागर

25. भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन सा है – मुंबई (न्हवा शेवा)

 

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …