By: D.K Chaudhary
1. केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और डॉ. महेश शर्मा ने हाल ही में स्वच्छ वायु अभियान के रूप में छोटी मैराथन को हरी झंडी दिखाई. इसका आयोजन जिस स्थान पर किया गया→ नई दिल्ली
2. बीआइएफएल ने विलय की घोषणा की है, वह जिस बैंक के साथ विलय हेतु तैयार है→ इंडसइंड बैंक
3. भारत की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी सेलेना सेल्वाकुमार ने मिस्र में जूनियर एंड कैडेट टेबल टेनिस ओपन में जितने पदक जीते→ तीन स्वर्ण पदक
4. राजकुमारी रीमा बिंत बंदर बिन सुल्तान को जिस देश के बहु-खेल संघ का अध्यक्ष बनाया गया→ सऊदी अरब
5. वह राज्य जिसके संगीत गायक टी एम कृष्णा को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किया गया→ कर्नाटक
6. भारत के पहले ओलंपिक तैराक का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया → शमशेर खान
7. वह प्रसिद्ध संगीतकार जिन्हें हाल ही में में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु चयनित किया गया → टी एम कृष्णा
8. इन्हें हाल ही में गोल्डन ट्रैक्स-2017 द्वारा पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ यूरोपियन खिलाड़ी चयनित किया गया → जोहान्स वेट्टर
9. जिस स्टील कंपनी ने वर्ष 2020 तक अपने एंप्लॉयीज में महिलाओं की हिस्सेदारी 20 पर्सेंट करने का लक्ष्य निर्धारित किया→ टाटा स्टील
10. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने भारत में निर्मित स्वदेशी एंटी-पनडुब्बी जहाज को भारतीय नौसेना को समर्पित किया, इस का नाम है→ आईएनएस किलटन
11. हाल ही में जिस आईआईटी संस्थान में विश्व के सबसे बड़े ज्वलन अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया गया→ मद्रास