GK Quiz In Hindi 11th August 2017

By: D.K Choudhary

स्वस्थ मनुष्य के शरीर के रक्त का पी. एच. मान 7.4 होता है।

 लाल रक्त कणिकांए RBC का निर्माण अस्थिमज्जा में होता है।

कोशिका की खोज अंग्रेज वैज्ञानिक राबर्ट हुक ने की थी।

 नवजात बच्चों के शरीर में 300 हड्डियां होती है।

 मानव शरीर की सबसे लंबी हड्डी को ‘फीमर’ कहते है ( जांघ की हड्डी )।

मनुष्य के शरीर की सबसे छोटी हड्डी ‘स्टेप्स’ है जो कान में होती है।

मनुष्य की छाती में दोनों तरफ 12 -12 पसलियां होती है।

RBC लाल रक्त कण की कब्रगाह यकृत और प्लीहा को कहा जाता है।

 रक्त का थक्का बनाने में विटामिन के k सहायक होता है।

 सर्वग्राही रक्त समूह है : → AB

 सर्वदाता रक्त समूह है : → O

आर० एच० फैक्टर सबंधित है : → रक्त से

RH फैक्टर के खोजकर्ता : → लैंड स्टीनर एवं विनर

रक्त को शुद्ध करता है : → वॄक्क (kidney)

वॄक्क का भार होता है : → 150 ग्राम

रक्त एक विलयन है : → क्षारीय

रक्त का pH मान होता है : → 7.4

ह्र्दय की धडकन का नियंत्रक है : → पेसमेकर

शरीर से ह्रदय की ओर रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी कहलाती है : → शिरा

ह्रदय से शरीर की ओर रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी कहलाती है : → धमनी

जराविक-7 है : → कृत्रिम ह्रदय

शरीर में आक्सीजन का परिवहन : → रक्त द्वारा

सबसे छोटी अस्थि : → स्टेपिज़ (मध्य कर्ण में)

सबसे बड़ी अस्थि : → फिमर (जंघा में)

सबसे लम्बी पेशी : → सर्टोरियास

सबसे बड़ी ग्रंथि : → यकृत

सर्वाधिक पुनरुदभवन की क्षमता : → यकृत में

सबसे कम पुनरुदभवन की क्षमता : → मस्तिष्क में

शरीर का सबसे कठोर भाग : → दांत का इनेमल

सबसे बड़ी लार ग्रंथि : → पैरोटिड ग्रंथि

सबसे छोटी WBC : → लिम्फोसाइट

 सबसे बड़ी WBC : → मोनोसाइट

सबसे बड़ी शिरा : → एन्फिरियर

RBCs का जीवन काल : → 120 दिन

रुधिर का थक्का बनाने का समय : → 2-5 दिन

अनुवांशिकी के पिता ग्रेगर जॅान मेंडल को कहा जाता है।

 हरगोविंद खुराना को नोबेल पुरस्कार जीन DNA से संबंधित खोज के लिए मिला था।

राइबोसोम ( Ribosome ) को प्रोटीन की फैक्ट्री कहा जाता है।

मानव शरीर में गुणसूत्रो की संख्या 46 ( 23 जोड़ा ) होती है।

चेचक का टीका की खोज एडवर्ड जैनर ने की थी।

 रक्त समूह ( Blood Group ) एवं आर एच तत्व ( RH Factor ) की खोज कार्ल लैंडस्टीनर ने की थी।

 AB रक्त समूह में एण्टीबॅाडी नहीं पाई जाती है, इसलिए यह सर्वग्रहता कहलाता है

 O रक्त समूह में एणटीजन नहीं होता है यह सर्वदाता कहलाता है।

मनुष्य के हृदय का भार लगभग 300 ग्राम होता है।

स्वस्थ मनुष्य का हृदय एक मिनट में 72 बार धड़कता है।

 स्वस्थ मनुष्य रक्त दाब 120/80 mmhg ( Systolic / diastolic ) होता है।

यूरोक्रोम की उपस्थिति के कारण मूत्र का रंग हल्का पीला होता हैं।

एलीसा प्रणाली ( ELISA Test ) से एड्स बीमारी के HIV वायरस का पता लगाया जाता है।

 टिटनेस से शरीर का तंत्रिका तंत्र प्रवाहित होता है।

 स्वस्थ मनुष्य के शरीर में रक्त का औसत 5 – 6 लीटर होता है।

मनुष्य के रक्त का शुद्धिकरण किडनी में होता है।

मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि पिट्यूटरी मस्तिष्क में होती है।

मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि यकृत होती है।

इन्सुलिन की खोज बैटिंग एवं वेस्ट ने की थी।

वस्तु का प्रतिबिंब आँखों के रेटिना में बनता है।

नेत्रदान में आँख के कार्निया को दान किया जाता है।

 त्वचा का कैंसर सूर्य की पराबैंगनी किरणों से होता है।

किडनी में, बोमन कैप्सूल पाया जाता है।

 सिरोसिस बीमारी लिवर को प्रभावित करता है।

एलब्युमिन रक्त प्रोटीन के बीच प्लाज्मा में पानी की मात्रा को नियंत्रित करता है।

एपिनेफ्रीन हार्मोन हृदय की समस्याओं के इलाज के लिए एक दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

एक 2 साल की उम्र में बच्चे के आहार में अधिक प्रोटीन शामिल करना चाहिए।

पचा हुआ भोजन ज्यादातर छोटी आंत के माध्यम से अवशोषित होता है।

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …