GK Quiz In Hindi 3rd august 2017

By: D.K Choudhary

1.इंग्लैंडके किस क्रिकेटर ने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक नहीं लगाया?

(क)ब्रायन वैलेंटाइन

(ख) एलन नॉट

(ग) पॉल गिब

(घ) बिली ग्रिफिथ

Ans – (ख) एलन नॉट

2.प्रदेशमें कंप्यूटर निदेशालय कब गठित हुआ?

(क)1 अप्रैल 1988

(ख) 1 अप्रैल 1989

(ग) 1 अप्रैल 1990

(घ) 1 अप्रैल 1991

Ans – (क)1 अप्रैल 1988

3.रामगंगा बहुउद्देशीय सिंचाई एवं पन बिजली परियोजना कहां है?

(क)पंजाब

(ख) राजस्थान

(ग) हरियाणा

(घ) कालागढ़ (उत्तराखंड)

Ans – (घ) कालागढ़ (उत्तराखंड)

4.इंग्लिश चैनल को पहली बार तैर कर किसने पार किया?

(क)थॉमस विलियम बर्गेस

(ख) मैथ्यू वेब

(ग) हेनरी सुलिवैन

(घ) एनरिक टिराबोच्चि

Ans – (ख) मैथ्यू वेब

5.सिंचाईविभाग को ऊर्जा एवं सिंचाई मंत्रालय के अधीन कब लाया गया?

(क)जनवरी 1977

(ख) जनवरी 1978

(ग) जनवरी 1979

(घ) जनवरी 1980

Ans – (घ) जनवरी 1980

6.जयपुरजिले में कितनी पंचायत समितियां हैं?

(क)13

(ख) 14

(ग) 15

(घ) 16

Ans – (ग) 15

7.राजस्थानमें सर्वाधिक तिल किस जिले में उत्पन्न होता है?

(क)पाली

(ख) सवाई माधोपुर

(ग) करौली

(घ) जालोर

Ans – (क)पाली

8.जोडबीड़गाढवाला संरक्षित वन क्षेत्र (कंजर्वेशन रिजर्व) किस जिले में है?

(क)जैसलमेर

(ख) बीकानेर

(ग) चूरू

(घ) जोधपुर

Ans – (ख) बीकानेर

9.राजस्थानमें सर्वाधिक किस फूल का उत्पादन होता है?

(क)गुलाब

(ख) गेंदा

(ग) कुसुम

(घ) लिली

Ans – (क)गुलाब

10.वैंलेटाइनडे किस दिन मनाया जाता है?

(क)12 फरवरी

(ख) 13 फरवरी

(ग) 14 फरवरी

(घ) 15 फरवरी

Ans – (ग) 14 फरवरी

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …