By: D.K Choudhary
1. भारत 2018 में थिएटर ओलंपिक के 8वें संस्करण की मेजबानी करेगा
i. भारत 2018 में थिएटर ओलंपिक्स के 8 वें संस्करण की मेजबानी करेगा, यह विश्व का सबसे बड़ा थिएटर महोत्सव है. इस कार्निवल का आठवां संस्करण 17 फरवरी से शुरू होगा, 08 अप्रैल तक चलेगा. भारत पहली बार इस कार्निवल की मेजबानी करेगा.
ii. दुनिया भर से पांच सौ नाटकों और सात सौ ऐम्बीअन्स प्रदर्शित किये जायेंगें.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
- थियेटर ओलंपिक 1993 में स्थापित किया गया था
- थियेटर ओलंपिक का उद्घाटन समारोह नई दिल्ली में होगा.
- थिएटर ओलंपिक की मेजबानी करने वाला पहला देश 1995 में ग्रीस था.
- 7 वां थियेटर ओलंपिक पोलैंड के व्रोकला में आयोजित किया गया था.
2. आदर्श संयुक्त राष्ट्र क्षेत्रीय सम्मेलन काठमांडू में आयोजित किया गया
i. काठमांडू में एक आदर्श संयुक्त राष्ट्र (एमयूएन) क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया. यूथ थिंकर’स सोसाइटी के साथ साझेदारी में अमेरिकी दूतावास द्वारा इस समारोह का आयोजन किया गया. भारत सहित 12 दक्षिण और मध्य एशियाई देशों के युवाओं ने 5 दिवसीय सम्मेलन में भाग लिया.
ii. एमयूएन का मूल उद्देश्य युवाओं को समृद्ध और शांतिपूर्ण विश्व के लिए ऊर्जा और संसाधनों को गति देने के लिए एक मंच प्रदान करना है.
iii. इस सम्मेलन ने संयुक्त राष्ट्र की चार समितियों- संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी), आर्थिक और वित्तीय समिति (ईकोफिन), संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद) और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) अनुकरण किया.
iii. इस सम्मेलन ने संयुक्त राष्ट्र की चार समितियों- संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी), आर्थिक और वित्तीय समिति (ईकोफिन), संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद) और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) अनुकरण किया.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
- एंटोनियो जीटरस संयुक्त राष्ट्र के महासचिव हैं.
3. मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने सोंग्सक में लाइफ कार्यक्रम का शुभारंभ किया
i. मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने हाल ही में “जीविका व्यवधान और उद्यमशीलता सुविधा” (लाइफ)(“Livelihood Intervention and Facilitation of Entrepreneurship”), सोंग्सक में एक महत्वाकांक्षी फ्लैगशिप प्रोग्राम का शुभारंभ किया.
ii. इस कार्यक्रम के तहत, क्षमता निर्माण पर ध्यान दिया जाएगा, प्रत्येक 10 एसएचजी (स्व-सहायता समूह) को बैंक की तरह काम करने और एक दूसरे की सहायता करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. लाइफ का उद्देश्य एसएचजी आंदोलन में सभी गरीब और कमजोर महिलाओं साथ लाने की है.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
- मेघालय की राजधानी शिलांग है.
- मेघालय के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित हैं.
4. येस बैंक ने एमएसएमई में सहायता के लिए ‘येस जीएसटी’ कार्यक्रम की शुरुआत की
i. भारत के चौथे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक, येस बैंक ने येस ग्लोबल इंस्टीट्यूट के साथ, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों) के लिए अपने एमएसएमई सीएसआर पहल के तहत ‘येस जीएसटी’ कार्यक्रम शुरू किया, जोकि ‘Say YES to Sustainable MSMEs in India’ के साथ शुरू किया गया है.
ii. कार्यक्रम के माध्यम से, बैंक एमएसएमई को टैक्स सिस्टम में बदलाव के प्रभाव को समझने और नए जीएसटी टैक्स सिस्टम को जानने में मदद करेगा.
iii. येस बैंक ने एमएसएमई के लिए जीएसटी-रेडी प्रॉडक्ट भी लॉन्च किया है.
iii. येस बैंक ने एमएसएमई के लिए जीएसटी-रेडी प्रॉडक्ट भी लॉन्च किया है.
उपरोक्त समाचार से बैंकिंग तथ्य-
- राणा कपूर, येस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं.
- यह 2004 में स्थापित किया गया था.
5. एसबीआई ने आईएमपीएस के जरिए 1,000 रुपये तक के फंड ट्रांसफर पर शुल्क माफ़ किया
i. देश की सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने छोटे लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए आईएमपीएस (तत्काल भुगतान सेवा) के जरिए 1,000 रुपये तक के फंड ट्रांसफर के लिए शुल्क माफ कर दिया है.
ii. भारतीय स्टेट बैंक 1,000 रुपये तक के आईएमपीएस फंड ट्रांसफर के लिए लागू सर्विस टैक्स के साथ 5 रुपये चार्ज कर रहा था. आईएमपीएस एक त्वरित इंटरबैंक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सेवा है जो मोबाइल फोन के साथ-साथ इंटरनेट बैंकिंग भी है.
iii. आईएमपीएस के लिए, 1,000 रुपये से 1 लाख रुपये की तक फंड ट्रांसफर के लिए जीएसटी शुल्क के साथ 5 रुपये देय होगा. 1से 2 लाख रुपये के लेनदेन के लिए शुल्क 15 रुपये तक बढाया जाएगा. सभी वित्तीय लेनदेन पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लागू है.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
- एसबीआई के अध्यक्ष श्रीमती अरुंधति भट्टाचार्य हैं.
- मुंबई, महाराष्ट्र में एसबीआई का मुख्यालय स्थित है.
6. सहकारी निकाय चुनाव के लिए न्यूनतम शिक्षा योग्यता तय करने वाला राजस्थान पहला राज्य
i. सहकारी निकाय चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता तय करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया. इस सन्दर्भ के लिए, राजस्थान सरकार ने राज्य सहकारी समिति नियम 2003 में संशोधन किया.
ii. नए नियमों से लगभग 10,000 सहकारी और कृषि ऋण सोसायटी लाभान्वित होंगे. विभिन्न गवर्निंग बोर्डों जैसे डेयरी सोसायटी, कृषि सोसायटी, उपभोक्ता सोसायटी, बुनकर सोसायटी, शहरी बैंक, आवास निर्माण समितियों, प्राथमिक भूमि विकास बैंकों, क्रेडिट सोसायटी और सहकारी संघों के सदस्यों के रूप में चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5 से लेकर कक्षा 8 तक होगी.
iii. प्राथमिक समिति के सदस्यों को कम से कम कक्षा 8 उत्तीर्ण करने की जरूरत है. जिला स्तर के सदस्यों के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता 10वीं कक्षा है, जबकि राज्य स्तरीय समिति के सदस्य होने में दिलचस्पी रखने वालों को स्नातक होना चाहिए.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
- श्रीमती वसुंधरा राजे राजस्थान की वर्तमान मुख्यमंत्री हैं.
- श्री कल्याण सिंह राजस्थान के राज्यपाल हैं.
7. भारत का पहला उच्च गति रेल प्रशिक्षण केन्द्र गुजरात, गांधीनगर स्थापित किया जायेगा
i. देश, गांधीनगर में अपना पहला उच्च गति रेल प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने के लिए तैयार है. केंद्र अत्याधुनिक तकनीकों को उन्नत करने के लिए उन्नत प्रशिक्षण मॉड्यूल प्रदान करेगा.
ii. जबकि 2023 में भारत की पहली बुलेट ट्रेन को शुरू करने का प्रस्ताव है, और प्रशिक्षण केंद्र को 2020 तक शुरू करने की संभावना है.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
- अचल खरे नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन (एनएचएसआरसी) के प्रबंध निदेशक हैं.
i. राष्ट्रीय राजधानी पुलिस पहली ऐसी राज्य पुलिस होगी, जिसे ‘सुपर पुलिस बेल्ट, एक विशेष रूप से तैयार की गयी बेल्ट प्रदान की जायेगी, जोकि ब्रिटेन, संयुक्त राज्य अमेरिका, और रूस की पुलिस द्वारा प्रयोग किया जाता है तथा सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एनएसजी आदि जैसे अर्ध-सैनिक बलों द्वारा व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है.
ii. यह बेल्ट पुलिस को गन, मोबाइल पाउच, सुरक्षा बैटन, वायरलेस सेट पाउच और गोला बारूद पाउच जैसी चीजों को रखने में मदद करेगी.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
- अमूल्य पटनायक, आईपीएस, दिल्ली पुलिस आयुक्त है.