Tuesday , January 21 2025
Breaking News

General Knowledge Question Answer 27th June 2017

By: D.K Choudhary


• राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) से जुड़े जितने विधेयकों को मंजूरी दी- चार

• केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने स्टॉक एक्सचेंजों में जितने सीपीएसई की लिस्टिंग को मंजूरी दी है- 11

• एशिम स्टेनर जिस वैश्विक संगठन के प्रमुख नियुक्त किये गए हैं- यूएनडीपी

• केंद्र सरकार ने जितने करोड़ रुपये की लागत से विशाखापत्तनम में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी (आईआईपीई) को स्थापित करने की मंजूरी दे दी है- 655.46 करोड़ रुपये

• केंद्र सरकार ने निर्यात संवर्द्धन पहल टार्गेट प्लस स्कीम के अंतर्गत जितने करोड़ रुपए के निर्यातक दावों के रिफंड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- 2,700 करोड़

 
• वह स्थान जहां विश्व की सबसे बड़ी टनल बोरिंग मशीन बनाई गई है – सिएटल

• वह स्थान जहां विश्व की सबसे बड़ी 11 टन वजनी अष्टधातु की रामचरितमानस तैयार की गई – ग्वालियर

• आयकर विभाग के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी नया पिनकोड – 560500

• वह देश जिस पर संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपना सबसे बड़ा बम जीबीयू-43 गिराया – अफगानिस्तान

• अमेरिका की पहली मुस्लिम महिला जज जो हाल ही में मृत पायी गयीं – शीला अब्दुस सलाम

• भारत का वह रेलवे स्टेशन जो बिजली की बचत करने वाला स्मार्ट रेलवे स्टेशन बन गया- नई दिल्ली

• उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में मुस्लिम लड़कियों की शादी हेतु जिस योजना को मंजूरी प्रदान की- मेहर देने की

• जिस प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एससी एसटी वर्ग को आरक्षण में छूट समाप्त करने की घोषणा की गयी- उत्तर प्रदेश

• केंद्र सरकार अगले वर्ष से ‘नीट’ उर्दू में भी आयोजित करे, यह आदेश जिस संस्था ने जारी किए- सुप्रीम कोर्ट

• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश में ‘एडवांस लाइफ सपोर्ट’ एंबुलेंस सेवा का शुभारम्भ किया, पूर्व में यह सेवा जिस नाम से जानी जाती थी- समाजवादी एंबुलेंस सेवा

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …