By: D.K Choudhary
Question (1) ‘जन्म मृत्यु पंजीकरण अधिनियम’ कब अस्तित्व में आया?
Answer:- 1969 ई. में ।
Question (2) हड़प्पा सभ्यता के किस स्थल से नक्कासीदार ईंटें मिली हैं?
Answer:- कालीबंगा ।
Question (3) तंजौर शैली किस नृत्य की प्रमुख शैलि हैं?
Answer:- भरतनाट्यम की ।
Question (4) कान पर ध्वनि का प्रभाव कितने समय तक रहता है?
Answer:- 1/10 सेकंड ।
Question (5) भारतीय संविधान का कौन-सा अंग समाजवादी व्यवस्था स्थापित करने की प्रेरणा देता है?
Answer:- राज्य के नीति निदेशक तत्व ।
Question (6) कौन-सा पुरस्कार एशियाई नोबेल पुरस्कार के नाम से जाना जाता है?
Answer:- रैमन मैग्सेसे पुरस्कार ।
Question (7) संविधान के अधिकांश अनुच्छेदों को संशोधित करने के लिए कौन-सी प्रक्रिया अपनाई जाती है?
Answer:- साधारण बहुमत ।
Question (8) नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
Answer:- मदर टेरेसा ।
Question (9) रेग्युलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया?
Answer:- 1773 ई. में ।
Question (10) आर्थिक नियोजन किस सूची में है?
Answer:- समवर्ती सूची ।
Answer:- सिक्किम में ।
Question (12) किस वर्ष मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता प्रारंभ हुई?
Answer:- 1951 ई. में ।
Question (13) वंश परम्परा तथा विकास किसके द्वारा तय होता है?
Answer:- जीन के द्वारा ।
Question (14) देवगिरि, वारंगल, मालाबार, एवं मदुरा विजय के दौरान अलाउद्दीन खिलजी की सेना का सेनापति कौन था?
Answer:- मलिक काफूर ।
Question (15) भारत की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी कौन-सी है?
Answer:- पी.टी.आई. ।
Question (16) सर्वप्रथम किस भारतीय साहित्यकार को नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया?
Answer:- रवीन्द्रनाथ टैगोर को ।
Question (17) प्रतिरक्षा शब्दावली में हमले के नियत समय को क्या कहा जाता है?
Answer:- जीरो आवर ।
Question (18) एनी बेसेंट ने ‘होमरूल लीग’ की स्थापना कब की?
Answer:- सितम्बर, 1916 ई. में ।
Question (19) समुद्र पार भारत का सबसे निकटतम पड़ोसी देश कौन है?
Answer:- श्रीलंका ।
Question (20) सूर्य और पृथ्वी के के बीच अधिकतम दूरी कब होती है?
Answer:- 4 जुलाई को ।
Question (21) ‘काशी हिन्दू विश्वविद्यालय’ की स्थापना कब की गई?
Answer:- 1916 ई. में ।
Question (22) ‘ईस्ट इंडिया एसोसिएशन’ की स्थापना किसने की?
Answer:- दादा भाई नौरोजी ने ।
Question (23) मंजूर उल हक किस क्षेत्र से सम्बंधित हैं?
Answer:- गायन से ।
Question (24) प्रो. अमर्त्य सेन को किस क्षेत्र में योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया?
Answer:- अर्थशास्त्र ।
Question (25) भारत में किस नदी का जलग्रहण क्षेत्र सर्वाधिक विस्तृत है?
Answer:- गंगा नदी का ।
Question (26) सौरमंडल में क्षुद्र ग्रह (छोटे खगोलीय पिंड) किन दो ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं?
Answer:- मंगल और वृहस्पति के मध्य ।
Question (27) भारतीय कला केन्द्र कहाँ स्थित है?
Answer:- दिल्ली ।
Question (28) राष्ट्र-पति को किस विधि से हटाया जा सकता है?
Answer:- महाभियोग द्वारा ।
Question (29) पंचायती राज्य किस सूची में है?
Answer:- राज्य सूची ।
Question (30) ‘झुकी हुई मीनार’ किस देश का राष्ट्रीय स्मारक है?
Answer:- इटली का ।
Question (31) ‘द टाइम्स’ किस देश का प्रमुख समाचार पत्र है?
Answer:- ब्रिटेन का ।
Question (32) भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थीं?
Answer:- श्रीमती इंदिरा गांधी ।
Question (33) संविधान लागू होने के समय कितने मौलिक अधिकार थे?
Answer:- सात ।
Question (34) भारत की तीनों सेनाओं का सुप्रीम कमांडर कौन होता है?
Answer:- राष्ट्र-पति ।
Question (35) विख्यात ‘तट मंदिर’ कहाँ स्थित है?
Answer:- मामल्लपुरम् में ।
Question (36) किसने ‘दिल्ली चलो’ का नारा दिया था?
Answer:- सुभाषचंद्र बोस ने ।
Question (37) सौरमंडल में आकार की दृष्टि से पृथ्वी का स्थान कौन-सा है?
Answer:- पांचवां ।
Question (38) किस राज्य का विशिष्ट त्योहार ‘ओणम’ है?
Answer:- केरल का ।
Question (39) किन अनुच्छेदों में समानता का अधिकार वर्णित है?
Answer:- अनु. 14-18
Question (40) किस ग्रह को सबसे सुन्दर ग्रह कहा जाता है?
Answer:- शनि को ।
Question (41) ललित कला अकादमी की स्थापना किस वर्ष की गई?
Answer:- 1954 ई. ।
Question (42) ‘पृथ्वी की जुड़वां बहन’ कहे जाने वाले ग्रह का नाम क्या है?
Answer:- शुक्र ।
Question (43) मनुष्य में मरकरी के विषाक्तन से कौन-सा रोग हो जाता है?
Answer:– मीनामाता रोग ।
Question (44) संविधान के किन अनुच्छेदों में मौलिक अधिकार वर्णित हैं?
Answer:- अनुच्छेद 12-35
Question (45) मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
Answer:- राष्ट्र-पति ।
Question (46) ‘‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया था?
Answer:- महात्मा गांधी ने ।
Question (47) सेल्सियस पैमाना को पूर्व में क्या कहा जाता था?
Answer:- सेन्टीग्रेड पैमाना ।
Question (48) ‘धर्म सुधार आंदोलन का जनक’ किसे माना जाता है?
Answer:- मार्टिंन लूथर किंग ।
Question (49) अलाउद्दीन खिलजी के समय चितौड़ का शासक कौन था?
Answer:- राणा रतन सिंह ।
Question (50) महारानी विक्टोरिया को किस वर्ष भारत का साम्राज्ञी बनाया गया?
Answer:- 1858 ई. में ।