Sport G.K Quiz 16th April 2017

By: D.K Choudhary

1. भारत में फेडरेशन कप किस खेल से संबंधित है?

→फुटबॉल

2. सॉकर किस खेल का दूसरा नाम है?

→फुटबॉल

3. ओलपिंक खेलों में पदक जीतने वाली प्रथम महिला खिलाड़ी कौन है?

→कर्णम मल्लेश्वरी

4. कौन सी भारतीय महिला खिलाड़ी पायली एक्सप्रेस के नाम से जानी जाती है?

→पी. टी. उषा

5. भारत ने अंतिम बार ओलंपिक खेलों में हॉकी का स्वर्ण पदक कब जीता था?

→1980 में (मॉस्को)

6. एशेज क्रिकेट श्रृंखला किन दो देशों के बीच खेली जाती है?

→आस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड

7. संदीप सिंह किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?

→हॉकी

8. क्रीज़, डक, ड्राइवर शब्द किस खेल से संबंधित कहा जाता है?

→क्रिकेट

9. किस मैगज़ीन को क्रिकेट की बाइबिल कहा जाता है?

→विज़डन

10. भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौन सा है?

→राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार

11. क्रिकेट से संबंधित प्रसिद्ध पुस्तक ‘क्रिकेट माई स्टाइल’ के लेखक कौन हैं?

→कपिल देव

12. क्रिकेट की अंतर्राष्ट्रीय संस्था है?

→ICC

13. वाटर पोलो में खिलाड़ियों की संख्या होती है?

→7

14. भारतीय क्रिकेट के स्तम्भ राहुल द्रविड़ का उपनामहै?

→मिस्टर रिलायबल, द वॉल, जेमी

15. दो बार माउण्ट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली प्रथम महिला कौन थी?

→संतोष यादव

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …