Thursday , January 23 2025
Breaking News

G.K Question Answer 13th April 2017

By: D.K Choudhary

● पक्षियों को उड़ने की प्रक्रिया कहलाती है
उत्तर : ब्रेलिंग
● कौन-सा एंजाइम रक्त का थक्का बनने में सहायता करता है
उत्तर : रेनिन
● भारत के कुल कितने राज्य तटीय रेखा से लगे हुए हैं।
उत्तर : – नौ
● डुरंड रेखा का निर्धारण कब किया गया था।
उत्तर : – 1816
● मैकमोहन रेखा का निर्धारण कब किया गया था।
उत्तर : – 1914
● विधान परिषद् का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा है।
उत्तर : – 30 वर्ष
● पीतल हवा में किस गैस की उपस्थिति के कारण बदरंग हो जाता है ?
उत्तर : ऑक्सीजन
● किसकी परत बनने के कारण चाँदी बदरंग हो जाता है
उत्तर : सल्फाइड परत
● पानी की स्थायी कठोरता दूर की जा सकती है
उत्तर : पोटैशियम परमैग्नेट को डालकर
● ध्वनि की प्रबलता किस पर निर्भर करती है ?
उत्तर : आयाम
● कैल्शियम एल्युमिनेट तथा कैल्सयम सिलिकेट का मिश्रण कहलाता है
उत्तर : सीमेंट
● सेब को दाँतों से काटने के लिए किस प्रकार के दाँतों का उपयोग होता है
उत्तर : कृन्तक
● कौन-से दो रंगों को मिश्रित करने से हरा रंग तैयार होता है
उत्तर : नारंगी और बैंगनी
● मलेरिया संबंधित है
उत्तर : ज्वर से
● रक्त शर्करा स्तर को नियंत्रित करने वाला हार्मोन है
उत्तर : इन्सुलिन
● कैल्शियम हाइड्रॅाक्साइड का प्रयोग करके मोर्टार के प्लास्टर का निर्माण किया जाता इसे किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर : चूना जल
● फाइलेरिया रोग किसके कारण होता है
उत्तर : कृमि
● पलको के किनारे कौन-सी ग्रंथियाँ पाई जाती है
उत्तर : मीबोमियन
● मनुष्य की आहार नाल के किस भाग में कोई एंजाइम नहीं पाया जाता है
उत्तर : ग्रसिका
● आमाशय की दीवार से कौन-सा एंजाइम निकलता है
उत्तर : गैस्ट्रिन
● किस संघ की जातियों की संख्या सबसे अधिक है
उत्तर : आर्थोपोडा
● मनुष्य के रक्त चाप को किस धमनी से मापा जाता है
उत्तर : ब्रैंकियल धमनी
● कैल्कुलस के आविष्कारक है
उत्तर : आइजेक न्यूटन
● शकरकंद किसका रूपांतरण है
उत्तर : जड़
● एड्स के विषाणु किसे नष्ट कर देते है ?
उत्तर : लिम्फोसाइट
● उंगली के नाखून में विद्यमान प्रोटीन है
उत्तर : ग्लोबिन

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …