Gk Question Answer,in Hindi 4th April 2017

By: D.K Choudhary

  1. “विकास से तात्पर्य है ” परिवर्तनों की वह श्रृंखला जो भुर्णवस्था से वयस्क अवस्था तक चलती है यह परिभाषा किसने दी है – मुनरों
  2. किस अवस्था तक बालकों को गृह कार्य (Home work to the children) नहीं देना चाहिए –10 वर्ष
  3. विकासात्मक संवेग सिद्धान्त (Developmental Impact Principles) का प्रतिपादन किसने किया – ब्रिजेज
  4. शिक्षा में कार्यरत संस्थाओं (Institutions employed in education) को किस प्रकार के कार्यकम आयोजित करने चाहिए – पाठ्य वस्तु विशेषण
  5. बाल – जीवन की अंतिम अवस्था क्या है – किशोरावस्था
  6. बालक के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के क्या कारण है – विद्यालय का वातावरण
  7. जटिल बालक से क्या आशय है – व्यवहार सम्बन्धी समस्याओं से युक्त बालक
  8. शिक्षक का सबसे बड़ा कर्तव्य क्या है – वह कक्षा में प्रजातांत्रिक मूल्यों का प्रतिपादन करे
  9. आधुनिक युग में “खेल द्धारा शिक्षण पद्धति को शिक्षा जगत में लाने का श्रेय किसको प्राप्त है – मैडम माण्टेसरी
  10. प्राथमिक शिक्षा (Primary education) के प्रसार नीति का सुझाव सर्वप्रथम किस घोषणा पत्र में प्रस्तुत किया गया था – (Wood Declaration Letter)वुड के घोषणा पत्र द्धारा 1852
  11. भारत सरकार ने प्रौढ़ -शिक्षा (Indian Government Adult-Education) हेतु प्रौढ़ों की आयु सीमा कितनी सुनिश्चित की है – 15 से 35 वर्ष
  12. 6 – 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार कानून (Right to Education Act)कब लागु किया गया – 1 अप्रैल 2010
  13. राष्ट्रीय प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम NAEP की शुरुआत किस वर्ष की गयी – वर्ष 1978
  14. “The School and Society नामक पुस्तक किसके द्धारा लिखी गयी थी है – (Jhon Dewy ) जॉन ड्यूवी
  15. कक्षा में किस शिक्षण विधि (Teaching method) का महत्वपूर्ण स्थान होना चाहिए – समूह वाद –विवाद
  16. सुचारू शारीरिक विकास (Smooth Physical Development) के लिए शिक्षा में कैसी व्यवस्था होनी चाहिए – खेल एवं व्यायाम
  17. एक विद्यालय में सहकारी समाज (Co-operative Society) है यह कथन किसके द्धारा दिया गया है – रायबर्न
  18. किसी सफल शिक्षक की कौन सी विशेषता सर्वाधिक महत्वपूर्ण है – कथनों एवं करनी में अन्तर न होना
  19. विज्ञानं पढ़ाते समय अध्यापक को किस विधि का सर्वाधिक प्रयोग करना चाहिए – प्रोजेक्ट विधि का
  20. ” पत्रचार पाठ्यक्रम निदेशालय ” की स्थापना 1962 सर्प्रथम किस स्थान में हुई थी – दिल्ली
  21. शिक्षण की समस्याओं को हल करने की जिम्मेदारी किसकी है – शिक्षण एवं अभिभावक दोनों
  22. महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi ) ने किस शिक्षा प्रणाली का प्रतिपादन (Rendering Education System) किया था – प्रोजेक्ट प्रणाली
  23. प्राथमिक कक्षा के शिक्षक (Elementary Class Teachers)किसके प्रति प्रत्यक्ष रूप से उत्तरदायी होते है – सामान्य जनता के प्रति
  24. कक्षा नियन्त्रण की सर्वोत्तम विधि (Best Practices for Class Control) है – प्रजातान्त्रिक उपागम
  25. “प्लेटो ” के गुरु का नाम था – सुकरात
  26. केन्द्र सरकार (Central Government) ने मॉडल स्कूल के तहत प्रथम चरण में कितने स्कूलो को खोलने की अनुमति प्रदान की थी – 2500 रुपए
  27. एन पी जी ई एल(P.G.E.L) योजना (plans) किस क्षेत्र में लागू की जाती है – पिछड़े ब्लॉकों
  28. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन कार्यक्रम (National Literacy Mission Program) का सम्बन्ध किस तरह की शिक्षा से है – प्रौढ़ शिक्षा एवं निरक्षरता उन्मूलन
  29. प्रधानाचार्य (Principal) का प्रमुख उत्तरदायित्व (Major Responsibilities) क्या होता है – शिक्षण योजना को नेतृत्व प्रदान करना
  30. एक विद्यालय में सहकारी समाज(Co-operative Society) है ” यह कथन किसका है ” – रायबर्न
  31. एक मन्दबुद्धि तथा अशिक्षित बालक (A Fool and Uneducated Child) की वृद्धि के मापन की विधि है – शैक्षिक परिक्षण
  32. ऑपरेशन ब्लॉक बोर्ड (Operation Block Board) की सिफारिश किस शिक्षा नीति (Education policy) में की गयी – राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986
  33. वर्ष 1986 में भारत सरकार (Indian government) द्धारा प्रस्तावित शिक्षा नीति (Education policy)को किस नाम द्धारा जाना जाता है – नेशनल पॉलिसी ऑफ एजुकेशन
  34. यू जी सी (U.G.C) में महिला शिक्षा प्रकोष्ट (Women’s education wings) की स्थापना किस नीति के अंतर्गत हुई थी – राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत वर्ष 1986
  35. एक निश्चित आयु तक के बालकों के व्यवहार का अध्ययन (Study of children’s behavior) करने वाली मनोविज्ञान की शाखा (Branch of Psychology) क्या कहते है – बाल मनोविज्ञान
  36. बाल मनोविज्ञान (Child Psychology) को अन्य किस नाम से जाना जाता है – बाल विकास
  37. किस विधि का सर्वाधिक प्रयोग बाल मनोविज्ञान (Child Psychology)) के अध्ययन में किया जाता है – निरिक्षण विधि
  38. शिक्षण – पर्यवेक्षण (Teaching – Supervision) का प्रमुख कार्य क्या है – छात्रों के कल्याण की प्रोन्नति
  39. व्यक्तित्व सम्बन्धी विशेषताओं तथा बालकों (Personality Related Characteristics and Children) की विभिन्न अभिवृतियों के वैज्ञानिक अध्ययन (Scientific studies of various beliefs) के लिये कौन सी विधियाँ अपनाई जाती है – मानांकन मापनियाँ विधि
  40. आनुवंशिकता का संचरण (Transmission of Heredity) किसके माध्यम से होता है – जीन्स के माध्यम से
  41. बाल विकास की प्रक्रिया (Child Development Process) कहाँ से प्रारम्भ हो जाती है – गर्भावस्था
  42. बालक के व्यक्तित्व (The personality of the child)पर स्कूल में मुख्य रूप से किसका प्रभाव पड़ता है – शिक्षक
  43. नैतिक बौध का विकास (Development of Ethical Buddhism) सर्वप्रथम किस अवस्था में होता है – बाल्यवस्था (5 से 12 वर्ष)
  44. कक्षा में अनुशासन निर्माण (Building discipline in the classroom) के सन्दर्भ में शिक्षक का प्राथमिक दायित्व(Primary Responsibility of the teacher) क्या है – छात्रों को स्वअनुशासन सीखना
  45. किण्डरगार्टन शिखा का मौलिक उद्देश्य (The fundamental purpose of the Kindergarten crest) क्या है – बालक के सामाजिक विकास को उन्नत बनाना
  46. ऐसी शिक्षा जिसे कोई व्यक्ति बिना उद्देश्य के तथा बिना समय व स्थान के ग्रहण करता है उस शिक्षा को क्या कहा जाता है –(Informal Education ) अनोपचारिक्ता शिक्षा
  47. शिक्षण में पाठ्यक्रम सम्बन्धी (Course in teaching) क्रियाओँ (Circular Activities ) का प्रयोग किस उद्देश्य से किया जाता है – शिक्षण को रोचक ,सुग्राह एवं प्रभावशाली बनाने लिये
  48. वर्ष 1964 के शिक्षा आयोग (Education commission) को क्या कार्य सौंपा गया था – सम्पूर्ण शिक्षा पद्धति का पुनरावलोकन
  49. ऐसी कौन सी शिक्षा पद्धति (Education system) क्राफ्ट सिखने पर जोर देती है –बेसिक शिक्षा पद्धति
  50. साक्षरता के लिये (For literacy)सम्पूर्ण भारत में किस आन्दोलन का गठन (The formation of which movement in India) किया गया था – सम्पूर्ण साक्षरता अभियान

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …