Tuesday , January 21 2025
Breaking News

G.K Quiz 24th March 2017

By: D.K Choudhary

  • भारत में प्रथम रुपये का सिक्का – 1542 में शेरशाह सूरी द्वारा ढलवाया गया
  • भारत में प्रथम छापाखाना (प्रिंटिंग प्रेस) – 1556 में गोवा में एक पुर्तगाली द्वारा शुरू किया गया
  • भारत में प्रथम जनगणना – 1872 में
  • भारत में प्रथम अंग्रेजी समाचार पत्र – बंगाल गज़ट (1790 में जेम्स आगस्तुस द्वारा कलकत्ता से प्रकाशित)
  • भारत में प्रथम डाक टिकट – 1852 में कराँची में जारी किया गया
  • भारत में टेलीग्राफ लाइन – 1854 में कलकत्ता से आगरा तक शुरू हुआ जो 1280 कि.मी. लंबा था और जिसे 1857 में लाहौर तक बढ़ाया गया
  • भारत में प्रथम रेल्वे लाइन – बंबई से थाने (16 अप्रैल 1853 को शुरू)
  • भारत में हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट – शिवसमुद्रम ( 1902 में कावेरी नदी पर)
  • भारत में प्रथम सिनेमाघर – कलकत्ता में बना (1907 में जे.एफ. मदन के द्वारा बनवाया गया)
  • भारत का प्रथम फिल्म – राजा हरिश्चन्द्र (दादा साहेब फाल्के ने बनाया जो 1913 में प्रदर्शित हुआ)
  • भारत का प्रथम सवाक् फिल्म – आलमआरा (निर्देशक अर्देशिर ईरानी, 1931 में प्रदर्शित)
  • भारत का प्रथम स्वदेशी रंगीन फिल्म – किसान कन्या (1937 में प्रदर्शित)
  • भारत का प्रथम संविधान संशोधन – 1950 में
  • भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना – 1951
  • भारत का प्रथम आम चुनाव – 1952 में
  • भारत का प्रथम कृत्रिम उपग्रह – आर्यभट्ट (19 अप्रैल 1975)

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …