Biology  Question Answer 1st March 2017

By: D.K Choudhary

  1. मनुष्य के शरीर में लाल रक्त कणिकाएं कितने दिनों तक जीवित रहती है – 120 दिन
  2. यूरिया किसके द्धारा रक्त से पृथक किया जाता है – गुर्दा
  3. एंटीबायोटिक किसको नष्ट करते है – बैक्टीरया को
  4. मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि कौन -सी है – पिट्यूटरी
  5. मनुष्य शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है – यकृत
  6. खाद पदार्थो के परीक्षण के लिए क्या प्रयुक्त होता है – बेंज़ोइक अम्ल
  7. रक्त समूहों की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी – कार्ल लैंडस्टीनर
  8. शर्कराओं में सबसे मीठी है – फ्रक्टोज़
  9. कौनसा विटामिन vitamin खट्ठे फलों में पाया जाता है – विटामिन c
  10. मनुष्य के शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को क्या कहते है – डायलिसिस
  11. एल्फा किरेटिन प्रोटीन कहा उपस्थित रहता है – त्वचा
  12. सिनकोना पौधे के किस भाग से कुनैन प्राप्त किया जा सकता है – तने को छाल से
  13. मानव शरीर की कोशिकाओं में पाए जाने वाले गुनशुत्र जोड़ो की संख्या कितनी है – 23
  14. मनुष्य के शरीर का सबसे दृढ़ भाग कौनसा होता है – दंतवल्क (Enamel)
  15. जैविक सिस्टम में रासायनिक क्रिया की प्रक्रिया को तेज करने में उत्तरदायी पदार्थ है – एंजाइम
  16. हाइपरमेट्रोपिया बीमारी किसके कारण होती है – दूरदृष्टि दोष
  17. हाइड्रोलिक ब्रेक किस सिद्धान्त पर कार्य करता है – आर्कमडीज सिद्धान्त
  18. विटामिन A मानव शरीर में कहा संचित रहता है – यकृत
  19. मानव शरीर का कौनसा अंग अल्जाइमर रोग से प्रभावित होता है – मस्तिष्क
  20. फलों के रसों को सुरक्षित रखने के लिए किस (Acid) अम्ल का प्रयोग किया जाता है – फार्मिक–अम्ल
  21. चींटियों व मखियों में कौनसा अम्ल(Acid) पाया जाता – फार्मिक अम्ल
  22. मनुष्य के शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को क्या कहते है – डायलिसिस
  23. उस वाहिका को क्या कहा जाता है जो आमाशय तथा क्षुदांत्र से यकृत में पोषणयुक्त रक्त देती है – Hepatic portalvein
  24. मानव शरीर के किस अंग में लसिका कोशिकाएं बनती है – दीर्घ अस्थि (Large bones)
  25. एपिफाइट्स किस तरह के पौधे होते है जो अन्य पोधो पर निर्भर रहते है – mechnical support यांत्रिक अवलंब केलिए 
  26. सामन्यता रक्त ग्लूकोज का स्तर किसमे व्यक्त किया जाता है – मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर के लिये
  27. रेशम का कीड़ा अपने जीवन चक्र के किस चरण में वाणिज्यिक तंतु पैदा करता है – pupa डिम्भक
  28. मानव शरीर में पाया जाने वाला प्रमुख रासायनिक यौगिक कौनसा होता है – कैल्शियम ऑक्सलेट
  29. मानव शरीर में ह्रदय को रक्त संचरण करने वाली धमनियां क्या कहलाती है – ह्रदय धमनियां
  30. विकास के उत्परिवर्तन सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था – ह्यूगो डी व्रीज
  31. मानव वृक्क में पाया जाने वाला प्रमुख रासायनिक यौगिक है – कैल्शियम ऑक्सलेट
  32. मानव शरीर में आइरिस का कार्य क्या होता है – पुतली के कार्य को नियंत्रित करना
  33. मनुष्य में सबसे बड़ी ग्रंथि कौनसी होती है – यकृत
  34. हीमोग्लोबिन किसका घटक होता है – RBC (Red blood cell )
  35. मानव शरीर में पित्त (bile )कहा जमा होता है – पित्ताशय में
  36. मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग कहा सम्पन्न होता है – छोटी आंत में
  37. आंख के किस भाग में वस्तु का प्रतिबिंब बनता है – रेटिना
  38. मानव के रक्त जमने में किस तत्व की भूमिका होती है – Ca
  39. सर्वप्रथम रक्त परिसंचरण तंत्र का अध्ययन किसने किया था – विलियम हार्वे
  40. मनुष्य के शरीर में पाचन क्रिया कहा से प्रारम्भ होती है – मुख से
  41. मानव शरीर में रक्त शुद्ध करने वाला अंग कौनसा होता है – वृक्क
  42. खसरा रोग किसकी कमी से होता है – वायरस (VIRUS)
  43. कौन सी ग्रंथि अश्रु (tear ) स्रावित करती है – लैक्रिमल ग्रंथि मनुष्य में पोलियो वाय
  44. रक्त दाब का नियंत्रण कौन करता है – अधिवृक्क (एड्रिनल )ग्रंथि
  45. फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है – शैवाल
  46. विटामिन डी के सृजन में क्या पाया जाता है – कैल्सिफेरॉल
  47. ह्रदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए कौन सा खनिज आवश्यक है। – पोटेशियम
  48. रक्त ग्लूकोज स्तर सामान्यतया व्यक्त किया जाता है – मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर के लिए
  49. मानव शरीर में किस अंग को रक्त आरक्षण बैंक कहा जाता है। – तिल्ली / प्लीहा (spleen)
  50. मनुष्य के मुख से निकली लार किसका पाचन करती है – स्टार्च

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …