Thursday , January 23 2025
Breaking News

GK Quiz In Hindi, 20th Fab 2017

By: D.K Choudhary
1. जोधपुर के निकट ओसियाँ में मंदिरो का निर्माण करवाया गया-
(1) प्रतिहारों द्वारा✔
(2) परमारों द्वारा
(3) राठौड़ों द्वारा
(4) चौहानों द्वारा
2. महाराणा राजसिंह (मेवाड़) समकालीन थे-
(1) अकबर का
(2) जहांगीर का
(3) औरंगजेब का✔
(4) शाहजहाँ
3. सवाई जयसिंह द्वारा निर्मित वैधशालाएँ (जन्तर-मन्तर) निम्न में से किस स्थान पर नहीं है-
(1) दिल्ली
(2) मथुरा
(3) बनारस
(4) भोपाल✔
4. कतिपय राजपूत शासको की सूची नीचे दी जा रही है-
1. राणा सांगा, 2. चन्द्रसेन, 3. मानसिंह, 4. रायसिंह
इनमें से किन्हीं दो का चयन करें जिन्होंने मुगलों का सहयोग किया –
(1) 3 और 4✔
(2) 1 और 2
(3) 2 और 3
(4) 1, 3 और 4
5. बीकानेर के किस शासक ने ‘खानवा के युद्ध’ में राणा सांगा की सहायता की थी?
(1) राव लूणकरण
(2) राव जैतसी✔
(3) राव नरा
(4) राव कल्याणमल
6.निम्नलिखित में से कौनसी रचना का सम्बन्ध बीकानेर के रायसिंह से नहीं है-
(1) रायसिंह महोत्सव
(2) बाल बोधिनी
(3) वेलि क्रिशन रुक्मणी री✔
(4) ज्योतिष रत्नमाला
7. मनमोहक थार रेगिस्तान में बसा ‘सुनहरा शहर’ कौनसा है?
(1) बीकानेर
(2) जोधपुर
(3) जैसलमेर✔
(4) बाड़मेर
8. ‘अखैशाही सिक्के’ किस रियासत में प्रचलित थे?
(1) मेवाड़
(2) जैसलमेर✔
(3) बीकानेर
(4) जयपुर
9. ‘चौरासी खम्भों की छतरी’ स्थित है-
(1) अलवर
(2) बूँदी✔
(3) झालावाड़
(4) टोंक
10. कौनसा दुर्ग धान्वन दुर्ग की श्रेणी में रखा गया है-
(1) सोनारगढ़✔
(2) मेहरानगढ़
(3) जालौर
(4) सिवाणा का दुर्ग
11. 1857 के विद्रोह के समय हुई ‘कोटा की क्रांति’ को कुचलने के लिए किसके नेतृत्व में ब्रिटिश सेना भेजी-
(1) जनरल रॉबर्ट्स✔
(2) जनरल हीथकोट
(3) जनरल हॉम्स
(4) कर्नल ह्वाइट
12. राजस्थान के स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला थी-
(1) नगेन्द्र बाला चारण
(2) अन्जना देवी चौधरी✔
(3) रत्न शास्त्री
(4) रमादेवी
13. भारत का सबसे ऊँचा नदी बाँध कौन-सा है?
(1) हीराकुड बाँध
(2) भाखड़ा बाँध
(3) सरदार सरोवर बाँध
(4) टिहरी बाँध✔
14. भारत का सबसे लम्बा बाँध है-
(1) भाखड़ा बाँध
(2) नागार्जुन बाँध
(3) हीराकुड बाँध✔
(4) कोसी बाँध

15. यदि पृथ्वी पर पायी जाने वाली वनस्पतियाँ सपाम्त हो जाएँ, तो किस गैस तो किस गैस की कमी होगी?
(1) कार्बन डाइऑक्साइड
(2) नाइट्रोजन

(3) जलवाष्प
(4) ऑक्सीजन✔
16. जनसंख्या के अध्ययन को क्या कहते है?
(1) टारपीडोलोजी
(2) जियोग्राफी
(3) डेमाग्राफी✔
(4) टीलिओलॉजी
17. रक्त समूह का आविष्कारक है-
(1) लैण्डस्टीनर✔
(2) विलियम हार्वे
(3) रॉबर्ट कोच
(4) लुई पाश्चर
18. राष्ट्रीय युवा दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(1) 15 जनवरी
(2) 9 जनवरी
(3) 18 जनवरी
(4) 12 जनवरी✔
19. महाभारत काल में पाण्डवों ने अपना अज्ञातवास विराट नगर में बिताया था। यह किस महाजनपद की राजधानी थी?
(1) कुरू
(2) पांचाल
(3) कौशाम्बी
(4) मत्सय✔
20. निम्न में से कौनसा नारायणी देवी वर्मा क संदर्भ में गलत है-
(1) वह 1970 से 1976 तक राज्यसभा की सदस्य रही
(2) उसने 1944में भीलवाड़ा में महिला आश्रम की स्थापना की
(3) वह 1957 से 1962 तक लोकसभा की सदस्या रही✔
(4) उन्हें 1942 में आन्दोलन में भाग लेने के लिए जाना पड़ा
21. कितने सोपानों में सिरोही का राजस्थान में विलय हुआ-
(1) एक
(2) दो✔
(3) तीन
(4) चार
22. ‘राजपूताना मध्य भारत सभा’ नामक राजनीतिक संस्था की स्थापना कहाँ हुई?
(1) वर्धा में
(2) अजमेर में
(3) जयपुर में
(4) दिल्ली में✔
23. शेखावाटी की किस महिला ने किसान आंदोलन का नेतृत्व किया-
(1) नारायणी देवी वर्मा
(2) अंजना देवी
(3) किशोरी देवी✔
(4) इन्दुबाला
24. वह कौनसी प्रक्रिया है जिसमें पश्चिमी राजस्थान की मिट्टियाँ अम्लीय तथा क्षारीय बन जाती है?
(1) पारिस्थितिकी में परिवर्तन
(2) लौह ऑक्साइड की अधिकता
(3) नीचे से ऊपर कोशिकाओं का रिसाव✔
(4) आवरण अपरदन

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …