Wednesday , January 22 2025
Breaking News

G.K Quiz 16th Fab 2017

By: D.K Choudhary

  • 1952 में HIMANCHAL PRADESH हिमांचल प्रदेश के प्रथम विधान सभा अध्यक्ष कौन थे – जयवंत राम
  • किस वर्ष भारतीय संसद ने HIMANCHAL हिमांचल प्रदेश राज्य अधिनियम पारित किया था – 18 दिसम्बर 1970
  • भारत के PRESIDENT राष्ट्रपति द्धारा किसकी नियुक्ति नहीं की जाती – लोकसभा अध्यक्ष
  • संविधान में भारत का विवरण किस प्रकार से दिया गया है – राज्यों के संघ
  • भारत में भारत के प्रधान मंत्री बनने की न्यूनतम आयु कितनी होती है – 25 वर्ष
  • भारत में किसे लघु बचत योजना में शामिल नहीं किया जाता है – सार्वजानिक क्षेत्र बैंक बचत जमा
  • 2014 -2015 में भारत के किस क्षेत्र ने सकल राष्ट्रीय उत्पाद की वृद्धि में सर्वाधिक योगदान दिया – सेवा क्षेत्र
  • भारत में सबसे कौनसी सबसे बड़ी E – COMMERCE कम्पनी है – एम – जक्शन
  • INDIA भारत में वित्त आयोग का मुख्य कार्य क्या होता है – राष्ट्रपति को FINANCIAL वित्त सम्बन्धी मामलों मेंसलाह देना
  • “CLOSED ECONOMY” बन्द का सम्बन्ध किस अर्थव्यवस्था से है – ऐसी अर्थव्यवस्था जहा निर्यात और आयातनहीं होता
  • भारत में राष्ट्रीय आय “NATIONAL INCOME” का सबसे बड़ा श्रोत क्या है – सेवा क्षेत्र SERVICE SECTOR
  • भारत में किस वर्ष दाशमिक मुद्रा प्रणाली शुरू की गयी थी – वर्ष 1957
  • नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक द्धारा की गयी टिप्णियों पर कार्यवाही किसके द्धारा अंतिम रूप से की जाती है – संसद
  • किसके द्धारा “आर्थिक निकास” के सिद्धान्त को प्रसिद्धि मिली थी – दादाभाई नोरौजी
  • भारत में पुष्कर मेला किस राज्य में लगता है – राजस्थान
  • गेहू के दाने में कौनसा प्रोटीन पाया जाता है – एल्ब्युमिन और ग्लूटेनिन
  • कौनसा तत्व वायु में रखे जाने पर दीप्ती उत्पन करता है – स्वेत फॉस्फोरस
  • किसका पाचन मानव शरीर में नहीं हो पता है – सेल्यूलोस
  • महात्मा गाँधी को किसके द्धारा महात्मा की उपाधि प्रदान की गयी थी – रविन्द्र्नाथ टेगोर
  • भारत में किस वर्ष प्रोजेक्ट टाइगर PROJECT TIGER की शुरुआत हुई थी – वर्ष 1973
  • इंटरपोल INTERPOLE का मुख्यालय कहा अवस्थित है – फ़्रांस लियोन्स
  • किसने संगीत यन्त्र “सितार” का अविष्कार किया था – आमिर खुसरो
  • केन्द्रीय समुद्री मत्स्यकी अनुसंधान संस्थान कहा स्थित है – केरल (कोच्चि )
  • भारत में किस राज्य को NEFA “NORTH FRONTIER के नाम से जाना जाता था – अरुणाचल प्रदेश
  • अभिनेत्र लेन्स की फोकल दुरी में किसका क्रिया के कारण परिवर्तन होता है – पक्ष्माभ ,पेशी (सिलियरी )
  • मनुष्य के किस अंग को “लाल रक्त कणिकाओं” की कब्रग्राह कहा जाता है – प्लीहा SPLEEN
  • मोम किस प्रकार के क्रिस्टल का उदाहरण है – आण्विक
  • किस व्यक्ति द्धारा ने “PRATHNA SAMAJ” प्रार्थना समाज की स्थापना की गयी थी – आत्माराम पाण्डुरंग
  • किस वर्ष अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना की गयी थी – वर्ष 1936
  • किसके द्धारा BRAHMA SAMAJ ब्रह्र समाज की स्थापना की गयी थी – राजा राम मोहन राय
  • किस वर्ष प्लासी का युद्ध लड़ा गया था – वर्ष 1757
  • किस स्थान पर राजा गोफान का प्रसिद्ध मन्दिर स्थित है – लाहौल घाटी हिमांचल प्रदेश
  • अठारवीं शताब्दी में घमण्ड चन्द कटोच को जालन्धर दोआब का गवर्नर किसके द्धारा नियुक्त किया गया – अहमदशाह अब्दाली
  • किस वंश के राजाओं के द्धारा “सात पैगोडा मन्दिर” का निर्माण कराया गया था – पल्लव वंश
  • प्रसिद्ध पुस्तक “राजतरंगिनी ” में किसका इतिहास दिया गया है – कश्मीर
  • RIG VEDIC KAAL ऋग्वैदिक वैदिक काल किन देवताओं की पूजा मुख्य रूप से की जाती थी – इन्द्र और सोम
  • किस शासक का सम्बन्ध “दीन -ए -इलाही “से था – अकबर
  • दक्षिण भारत में आक्रमण करने में FIRST MUSLIM प्रथम मुस्लिम शासक कौन था – अलाऊद्दीन खिलजी
  • भारत का संविधान किस वर्ष लागू हुआ था – 26 जनवरी 1950
  • 1947 में से पहले शिमला किसकी राजधानी थी – हिल स्टेट
  • प्लांट हॉर्मोन कौनसी है जो कोशिका विभाजन के लिए उत्तरदायी है – साइटोकाइनिन CYTOCININ
  • फूलगोभी में भूरापन किस कारण होता है – नाइट्रोजन की कमी
  • पश्चिमी गोलार्ध में किस रोग के उत्पन्न होने का कारण ओजोन परत के छिद्र है – त्वचीय कैंसर
  • राउरकेला इस्पात सयन्त्र की स्थापना किस देश के सहयोग से हुआ था – जर्मनी
  • भारत में प्रथम कपास मिल की स्थापना किस शहर में हुई थी – कलकत्ता
  • टीटागढ़ WESTBENGAL पश्चिम बंगाल में किस उध्योग के लिए प्रसिद्ध है – जूट उध्योग
  • “तुजुक -ए – बाबरी” किस भाषा में लिखी गयी थी – तुर्की
  • अकबर ने किस वर्ष हिन्दुओं पर तीर्थ यात्री कर लगाया था – वर्ष 1563
  • भारत में संसद के किसी सदस्य की सदस्यता कब समाप्त होती है – जब बिना सदन को सूचित किए 60 दिनों तकअनुपस्थित रहता है
  • भारत में “लोक लेखा समिति” अपनी रिपार्ट किसको प्रस्तुत करता है – राष्ट्रपति

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …