Indian Gk, GK Questions Answers 15th Fab 2017

By: D.K Choudhary

1.भारत में सङक मार्ग की कुल लम्बाई है ?
उत्तर – 18,43,420 किमी
2.भारत की सबसे ऊँची चोटी है ?
उत्तर – K-2 या गॉडविन ऑस्टिन
3.भारत का प्राचीन पर्वत है ?
उत्तर – अरावली
4.माउण्ट एवरेस्ट को नेपाल में कहा जाता है ?
उत्तर – सागरमाथा
5.माउण्ट एवरेस्ट को चीन में कहा जाता है ?
उत्तर – क्योमोलांग
6.भारत की आकृत्ति है ?
उत्तर – चतुष्कोणीय
7.भारत में सबसे पहले सूर्योदय होता है ?
उत्तर -अरूणाचल प्रदेश में
8.भारत के पूर्वी घाट को कहा जाता है ?
उत्तर – कोरोमंडल तट
9.भारत के पश्चिमी घाट को कहा जाता है ?
उत्तर – मालाबार तट
10.भारत में कुल नगरों की संख्या है ?
उत्तर – 516
11.मुम्बई को नासिक से जोङने वाला दर्रा है ?
उत्तर – थालघाट
12.भारत का एक मात्र सक्रिय ज्वालामुखी है ?
उत्तर – (बैरन अंडमान में)
13.भारत की जलवायु है ?
उत्तर – उष्णकटिबंधीय
14.नयु जलोढ़ मिट्टी को कहा जाता है ?
उत्तर – खादर
15.पुरानी जलोढ़ मिट्टी को कहा जाता है ?
उत्तर – बांगर
16.कपास की खेती के लिए सर्वाधिक उपयुक्त मिट्टी है ?
उत्तर – कालु मिट्टी

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …