G.K Quiz 2nd Fab 2017

By: D.K Choudhary
 
1.उत्तर प्रदेश में प्रथम विकलांग विश्वविद्यालय कहा¡ स्थापित किया गया है? – चित्रकूट में
 
2.उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्थत है? – आगरा में
 
3.वन्य जीव सप्ताह कब मनाया जाता है? –अक्टूबर का पहला सप्ताह
 
4.‘भविष्य निधि योजना’ तथा ‘पारिवारिक पेन्शन योजना’ की शुरूआत किस वर्ष की गई थी? – 1952
 
5.किस वायसराय को भारत में ‘स्थानीय स्वशासन’ की स्थापना का श्रेय जाता है? – लॉर्ड रिपन
 
6.किस शासक की मृत्यु पुस्तकालय की सीढि़यों से गिरने के कारण हुई? – हुमायू
 
7.‘गाधी सागर’, ‘जवाहर सागर’ तथा ‘राणा प्रताप सागर’ बाध किस नदी पर निर्मित हैं? – चम्बल
 
8.पृथ्वी की उपरी परत को क्या कहा जाता हैं? – भूपर्पटी
 
9.भारतीय रिजर्व बैंक के लेखा वर्ष की अवधि क्या है? – अप्रैल से मार्च
 
10.अन्नपूर्णा योजना किस वर्ष कार्यन्वित की गई थी? – 2000
 
11.‘बगदाद’ किस नदी के किनारे -स्थत है? – टिगिस
 
12.वर्तमान में ‘संपत्ति का अधिकार’ किस प्रकार का अधिकार है? – विधिक
अधिकार
 
13.समग्र रूप से भारतीय संविधान कब लागू हुआ था? – 26 जनवरी, 1950 को
 
14.भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए? – 25 वर्ष
 
15.जल की कठोरता जल में क्या डालकर दूर की जाती है? – सोडियम कार्बोनेट
 
16.फूलगोभी के पौधे का उपयोगी भाग कौन.सा होता है? – ताजा पुष्प समूह
 
17.उत्तर प्रदेश शैक्षणिक अनुसन्धान एवं विकास परिषद् की स्थापना कब की गई? – 1981 ई.
 
18.मानव सभ्यता के विकास की प्रथम अवस्था कौन.सी थी? – शिकार अवस्था
 
19.लोक चित्रकला ‘मधुबनी’ किस राज्य में लोकपिय है? – बिहार
 
20.बिरजू महाराज ने किस नृत्य शैली में ख्याति प्राप्त की थी? – कत्थक
 
21.‘तानसेन सम्मान’ किस राज्य को सरकार ने शुरू किया था? – मध्य प्रदेश
 
22.‘फेडरेशन कप’ किस खेल से सम्बंधित है? – फुटबॉल
 
23.‘नॉक आउट’ किस खेल में सम्बंधित है? – मुक्केबाजी
 
24.‘गोल’ किस प्रसिद्ध भारतीय हॉकी खिलाड़ी की आत्मकथा है? – मेजर
ध्यानचन्द
 
25.किस वर्ष के ओलम्पिक खेलों में भारत ने भाग नहीं लिया था? – 1944 ई.
 
26.पेट में भोजन को पचाने के लिए किसकी खास आवश्यकता होती है? –
एंजाइम
 
27.प्याज में खाद्य भाग कौन सा है? – तना

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …