G.K. Update 22 May 2016 (Hindi)

G.K. Update 22 May 2016 (Hindi)

By: D.K. Choudhary

1.केंद्र सरकार ने सड़क परिवहन क्षेत्र में ePACE, INFRACON और उन्नत INAM PRO का शुभारंभ किया

i.केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क परिवहन के क्षेत्र में तीन सर्वोत्तम प्रथाओं के पहल की शुरुआत की है| ये तीन नई आईटी पहलें हैं– INFRACON, ePACE और उन्नत INAM PRO|

ii.इन पहलों का उद्देश्य सड़क निर्माण प्रक्रिया को तेज करना, अधिक पारदर्शी और कुशल बनाना है| इन नई आईटी पहलों को देश में ही नेशनल हाइवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) द्वारा विकसित किया गया है|

iii.नितिन गडकरी ने आईटी टास्क फोर्ट रिपोर्ट भी जारी की. इस रिपोर्ट में कई ऐसे नए तरीके सुझाए गए हैं जिसमें आईटी का इस्तेमाल कर परिवहन क्षेत्र के कामकाज को अधिक कुशल और पारदर्शी बनाया जा सकता है|

 

2.पान मसाला और गुटखा भी बिहार में बंद

i.बिहार में अब गुटखा और पान मसाले पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है| एक साल के लिए लगा ये प्रतिबंध 21 मई यानी शनिवार से प्रभावी है|

ii.फ़िलहाल ये रोक एक साल के लिए लगाया गया है| राज्य सरकार से जारी आदेश में कहा गया है कि गुटखा और पान मसाला बनाना, बेचाना, एक जगह से दूसरी जगह ले जाना, दिखाना, और जमा करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है|

iii.खाद्य विभाग से जुड़े अधिकारियों को गुटखा और पान मसाले पर रोक के लिए जांच और छापेमारी का निर्देश दिया गया है| दोषी पाए गए लोगों पर खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी|

 

3.एचएसबीसी भारत में 50 में से 24 शाखाएं करेगी बंद

i.हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉर्प यानी एचएसबीसी भारत से कारोबार समेटने की तैयारी में है। यह विदेशी बैंक भारत में चल रही 50 में से 24 शाखाओं को बंद करने वाला है। ये शाखाएं 14 शहरों में हैं। एचएसबीसी ने भारत में करीब आधी शाखाएं बंद करने की वजह रिटेल और वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस ऑनलाइन करना बताया है। लेकिन, माना जा रहा है कि बैंक वैश्विक पैमाने पर खर्चे घटाने के लिए यह कदम उठा रहा है।

ii.6 महीने पहले एचएसबीसी ने बैंकिंग बिजनेस खत्म करने की भी बात कही थी, लेकिन उसकी वजह भारतीय टैक्स विभाग की ओर से स्विट्जरलैंड में इसकी शाखाओं की जांच थी।

iii.एचएसबीसी ने चेन्नई, गुवाहाटी, इंदौर, जोधपुर, लखनऊ, लुधियाना, मुंबई, मैसूर, नागपुर, नासिक, पटना, पुणे, रायपुर, सूरत, तिरुवनंतपुरम, वडोदरा और विशाखापत्तनम में एक-एक ब्रांच, नई दिल्ली में दो और कोलकाता में पांच ब्रांच बंद करने का फैसला किया है।

iv.एचएसबीसी ने भारत में शाखाएं बंद करने के समय के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी है। इसकी भारतीय शाखाओं से करीब 33 हजार लोगों को रोजगार मिला हुआ है। बैंक के एक प्रवक्ता ने बताया कि लगभग 1 प्रतिशत कर्मचारी शाखाएं बंद करने की योजना से प्रभावित होंगे। इस हिसाब से तकरीबन 330 लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।

 

4.तुर्की की सत्तारूढ़ पार्टी ने परिवहन मंत्री को नया अध्यक्ष चुना

i.तुर्की में सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (एकेपी) ने गुरुवार को परिवहन मंत्री बिनाली यिलदिरिम को पार्टी का नया अध्यक्ष नामित किया। उनके अलावा किसी और का इस पद के लिए नामांकन नहीं हुआ है।

ii.सत्तारूढ़ पार्टी के नेता तथा संभावित तौर पर अगले प्रधानमंत्री यिलदिरिम को रविवार को एकेपी के एक विशेष सम्मेलन में पार्टी का नया अध्यक्ष निर्वाचित किया जाएगा। पार्टी के एक प्रवक्ता ने एकेपी के फैसले लेने वाले शीर्ष निकाय की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “आम सहमति के साथ हमने बिनाली यिलदिरिम को पार्टी नेतृत्व के उम्मीदवार के तौर पर नामित किया है।”

iii.इस महीने की शुरुआत में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एडरेगन के साथ एक अप्रत्याशित बैठक के एक दिन बाद प्रधानमंत्री अहमद दावुतोग्लू ने घोषणा की था कि एकेपी की विशेष कांग्रेस होगी और वह अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे।

 

5.पूर्व वित्त सचिव रतन पी वटल नीति आयोग के प्रधान सलाहकार नियुक्त

i.पूर्व वित्त सचिव रतन पी वटल को नीति आयोग में सामाजिक क्षेत्र के लिए मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है| वह फरवरी में वित्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे|

ii.कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उन्हें तीन वर्षों के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया|

iii.वटल आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं| वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में वह स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) अधिकारी भी रहे| उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर और अंतरराष्ट्रीय संबंध में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है|

 

6.आन्ध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान रोनू ने जमकर मचाई तबाही

i.बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से उपजे तूफान रोनू ने भारत के दक्षिण राज्यों में जमकर तबाही मचाई है। अब रोनू तूफान का रुख बांग्लादेश की ओर है। मौसम विभाग चक्रवाती तूफान रोनू से संभावित तबाही को लेकर अलर्ट जारी कर चुका है|

ii.रोनू तूफान के बांग्लादेश की ओर मुड़ने से आज पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भारी बारिश की संभावना है। दोनों राज्यों के प्रशासन ने अलर्ट जारी होने के बाद एहतियात के तौर पर इंतजाम किए हैं।

iii.मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में रोनु तूफान का कहर तटीय इलाकों समेत बांग्लादेश की सीमावर्ती तटीय भागों में बने रहने के संकेत दिए हैं।

 

7.चोटिल फेडरर फ्रेंच ओपन से बाहर

i.17 बार के ग्रैंडस्लेम विजेता और पूर्व नंबर एक टैनिस खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर पीठ के दर्द के चलते ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं| उन्होंने इस सप्ताह के अंत में शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है|

ii.फेडरर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए अफसोस हो रहा है कि मैंने फ्रेंच ओपन में न उतरने का फैसला लिया है|

iii.34 वर्षीय फेडरर इससे पहले वर्ष 1999 में ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन से हटे थे| उसके बाद पहली बार ऐसा होगा कि वह किसी ग्रैंडस्लैम में नहीं खेल पाएंगे|

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Игровые Автоматы Демо Играть нежелающим И Без Регистрации

Игровые Автоматы Играть Бесплатно Онлайн Без Регистрации Слот Ревью Content Казино Для Игры В Игровые …