G.K Update 23 April 2016
By: D.K Choudhary
1.22 अप्रैल को पूरे विश्व में पृथ्वी दिवस मनाया गया
i.22 अप्रैल 2016 को पूरे विश्व में पृथ्वी दिवस मनाया गया है| वर्ष 2016 के विश्व पृथ्वी दिवस का थीम वाक्य ‘ट्री फॉर द अर्थ’ (Trees for the Earth) है|
ii.पृथ्वी दिवस को पहली बार सन् 1970 में मनाया गया था| इसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना है|
iii.पृथ्वी दिवस की स्थापना सन् 1970 में अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन के द्वारा एक पर्यावरण शिक्षा के रूप में की गयी, और इसे कई देशों में प्रतिवर्ष मनाया जाता है|
संयुक्त राष्ट्र में पृथ्वी दिवस को हर साल मार्च एक्विनोक्स (वर्ष का वह समय जब दिन और रात बराबर होते हैं) पर मनाया जाता है, यह दिन अक्सर 20 मार्च का दिन होता है, यह एक परम्परा है जिसकी स्थापना शांति कार्यकर्ता जॉन मक्कोनेल के द्वारा की गयी थी|
2.केंद्र सरकार ने विनिवेश विभाग का नाम बदल कर ‘दीपम’ रखा
i.केंद्र सरकार ने विनिवेश विभाग का नाम बदलकर ‘दीपम’ यानी डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट कर दिया है|
ii.इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार नए नाम के तहत इस विभाग का काम सरकार को उपक्रमों के वित्तीय पुनर्गठन और पूंजी बाजार के जरिये निवेश आकर्षित करने के मामलों में सलाह देना है|
iii.एक व्यापक दृष्टिकोण इस तरह के पूंजी पुनर्गठन, लाभांश और बोनस शेयरों जैसे मसलों पर ध्यान देकर केंद्रीय उपक्रमों में सरकारी निवेश के बेहतर प्रबंधन का दृष्टिकोण अपनाया जाएगा|
iv.दीपम केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधीन काम करेगा और केंद्र सरकार की इक्विटी में निवेश सहित सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय उपक्रमों के विनिवेश से सम्बंधित मामलो को देखेगा|
3.भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब सरकार के लिए 17,523 करोड़ रुपये की नकद उधारी सीमा जारी की
i.भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पंजाब सरकार को रबी सत्र 2016 के लिए नकद उधारी सीमा (सीसीएल) का अधिकार पत्र जारी किया है| आरबीआई द्वारा जारी सीसीएल के अनुसार 90 लाख टन गेहूं की खरीद के लिए 17,523 करोड़ रुपये जारी किये गये गये|
ii.इससे पहले बैंकों ने रिज़र्व बैंक के निर्देश पर मौजूदा पंजाब सरकार को गेहूं खरीदने के लिए 20 हज़ार करोड़ रुपये एडवांस देने से मना कर दिया था| रिज़र्व बैंक ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि पंजाब के गोदामों से 12 हज़ार करोड़ रुपये के अनाज का हिसाब नहीं मिल रहा|
iii.पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर सीसीएल जारी करने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था|
iv.सीसीएल राशि का उपयोग वर्ष में दो बार किसानों की फसलें खरीदने के लिए किया जाता है, इसमें अप्रैल-मई में रबी फसलें एवं अक्टूबर-नवम्बर में खरीफ फसलें शामिल हैं|
4.आरबीएल स्टार्टअप्स को समर्पित शाखा खोलने वाला भारत का पहला प्राइवेट सेक्टर बैंक बना
i.आरबीएल बैंक ने स्टार्टअप्स इकाईयों के लिए समर्पित लिए भारत की पहली शाखा खोली है| इस शाखा का उद्घाटन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के निदेशक नंदन निलेकणी द्वारा कोरमंगला, बेंगलुरु में किया गया|
ii.इससे पहले स्टार्टअप्स की सहायता के उद्देश्य से बेंगलुरु में जनवरी 2016 में शाखा आरंभ की गयी|
iii.इसमें ग्राहकों को सभी बैंकिंग सुविधाएँ तथा नये स्थापित किये गये व्यापार की उन्नति हेतु मार्गदर्शन भी किया जायेगा| यह ब्रांच उद्यमियों को नयी कम्पनियां एवं उद्योगों की स्थापना के लिए सहायता करेंगी|
iv.बैंकिग सेवाओं में उन्हें विदेशी मुद्रा सेवाओं, प्रेषण और नकदी प्रबंधन की भी सुविधा दी जाएगी| इसके अतिरिक्त कानूनी सेवाओं जैसे टैक्स फाइल करना, पंजीकरण करना आदि सेवाएं भी दी जायेंगी|
5.यूरोप मलेरिया उन्मूलन करने वाला विश्व का पहला क्षेत्र बना: डब्ल्यूएचओ
i.विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यह घोषणा की कि यूरोपियन क्षेत्र मलेरिया का प्रसार रोकने वाला पहला विश्व में पहला क्षेत्र बना|
ii.इस क्षेत्र में वर्ष 1995 में मलेरिया के 90712 मामले सामने आये एवं वर्ष 2015 में यह आंकड़ा शून्य हो गया| डब्ल्यूएचओ ने विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2015 जारी करते हुए यह आंकड़े पेश किये|
iii.इसके अतिरिक्त, डब्ल्यूएचओ ने यह भी घोषणा की कि यूरोप ने 2015 में मलेरिया समाप्ति के साथ विश्व मलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य में अहम योगदान दिया|
6.प्रसिद्ध संगीतकार प्रिंस रॉजर्स नेल्सन का निधन
i.पॉप संगीत क्षेत्र के सुपरस्टार रॉजर्स नेल्सन जिन्हें प्रिंस के नाम से भी जाना जाता है, उनका 21 अप्रैल 2016 को मिनीपोलिस स्थित पैस्ले पार्क में उनके निवास पर निधन हो गया| वे 57 वर्ष के थे|
ii.उन्होंने 1970 से संगीत क्षेत्र में करियर आरंभ किया तथा 2016 में उनका अंतिम टूर पियानो एवं माइक्रोफोन टूर रहा|
iii.उनके प्रसिद्ध गीत हैं – लिटिल रेड कोरवर्ट, वेन डव्स क्राई, लेट्स गो क्रेज़ी, किस एवं द मोस्ट ब्यूटीफुल गर्ल इन द वर्ल्ड| उन्होंने प्रसिद्ध गीत पर्पल रेन के लिए ऑस्कर भी जीता, इस फिल्म में उन्होंने अभिनय भी किया था|
7.वाणिज्य मंत्रालय ने ट्विटर सेवा शुरू की
i.वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने नई सेवा ‘ट्विटर सेवा’ शुरू की है| इसका मकसद स्टार्ट-अप, निर्यातकों तथा आयातों के अलावा अन्य संबद्ध पक्षों के मसलों एवं शिकायतों का समाधान करना है|
ii.इसका उद्देश्य नये उद्यमों को विकास के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करना है|
iii.मंत्रालय में विशेष ट्विटर प्रकोष्ठ के साथ संस्थागत व्यवस्था बनायी गयी है| इसकी देखरेख मंत्रालय के कुछ अधिकारियों के जिम्मे होगा| वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय 48 से 72 घंटों के भीतर सवालों का जवाब देने की कोशिश करेगे|
8.क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण निधि विधेयक (कैम्पा), 2015 में संशोधन को कैबिनेट की मंजूरी
i.जलवायु परिवर्तन और वायु प्रदूषण की चुनौती से निपटने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने बहुप्रतीक्षित क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण निधि (कैम्पा) विधेयक, 2015 में आधिकारिक संशोधनों को मंजूरी दी है|
ii.उपरोक्त विधेयक के कानून का रूप लेने के बाद कैम्पा फंड में 40,000 करोड़ रुपये धनराशि के पारदर्शी और प्रभावी ढंग से खर्च होने का रास्ता साफ हो जाएगा| इस विशाल धनराशि पर हर साल करीब छह हजार करोड़ रुपये ब्याज भी इकठ्ठा होता है|
iii.आधिकारिक संशोधनों को शामिल करने के बाद सरकार इस विधेयक को 25 अप्रैल 2016 से शुरू हो रहे संसद सत्र में पेश करेगी|
9.शी जिनपिंग ने चीन की सेना के कमांडर-इन-चीफ का पदभार संभाला
i.चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश के नए संयुक्त बल युद्ध कमान केंद्र के ‘कमांडर इन चीफ’ का पदभार संभाल लिया है|
ii.राष्ट्रपति के इस पद को दुनिया की सबसे बड़ी सेना पर नियंत्रण मजबूत करने और अपने रुतबे को बढ़ाने के तौर पर देखा जा रहा है|
iii.उन्होंने पदभार संभालने के बाद कहा, मौजूदा हालात यह जरूरी बनाते हैं कि यह युद्ध कमान केंद्र रणनीति, समन्वित, समयबद्ध, पेशेवर और उपयुक्त हो|
iv.जिनपिंग पहले से ही सत्तारुढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और केंद्रीय सैन्य आयोग के प्रमुख का पद संभाल रहे हैं| यह आयोग पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का परिचालन करता है|
10.अमेरिका में पहली बार डॉलर पर लगेगी किसी महिला की तस्वीर
i.अमेरिका के वित्त मंत्री जैकब ल्यू ने बीस डॉलर के नोट पर अमेरिकी इतिहास की दासप्रथा विरोधी महिला हेरिएट टबमेन की तस्वीर लगाए जाने की योजना है।
ii.ल्यू ने एक टेलीकांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं यह घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं कि एक सदी से अधिक समय के बाद पहली बार हमारी मुद्रा पर एक महिला की तस्वीर अंकित होगी।’’
iii.ल्यू ने बताया, नवीन डिजाइन युक्त बीस डॉलर के इस नोट पर व्हाइट हाउस के साथ ही राष्ट्रपति एंड्रयू जैक्सन की छवि भी रहेगी। पिछले साल जून में वित्त विभाग ने अपनी एक आरंभिक योजना की जानकारी दी थी, जिसके तहत 10 डॉलर के नोट पर ऐलेक्जैंडर हैमिल्टन के स्थान पर किसी ऐतिहासिक महिला शख्सियत की तस्वीर लगाई जानी थी।
11.बापू की पोती तारा गांधी को मिला फ्रेंच सम्मान
i.महात्मा गांधी की पोती तारा गांधी भट्टाचार्य को शांति को बढ़ावा देने, एकता, संस्कृति, शिक्षा और विकास में उनके योगदान के लिए फ्रांस के शीर्ष सम्मानों में से एक ‘द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेट्र्स’ से नवाजा गया है।
ii.82 वर्षीय तारा को ‘द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेट्र्स’ से फ्रांस के राष्ट्रपति की ओर से फ्रांस के राजदूत फ्रेंकोइस रिचियर ने सम्मानित किया।
iii.पुरस्कार को ग्रहण करते हुए तारा ने कहा कि गांधी की निडरता को सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गांधी की निर्भीकता अलग थी। उनकी निर्भीकता प्यार और करूणा से बनी थी। मुझे याद है कि उनके कक्ष, उनके दरवाजे हमेशा खुले रहते थे।

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Mostbet Casino Bons Jogos E Promoções Mostbet Online!

Perguntas Sobre A Casa De Apostas Content Tipos De Apostas E Odds Simply No Mostbet …