G.K Update 6th July 2016 (Hindi)

G.K Update 6th July 2016 (Hindi)
By: D.K Choudhary
1.मोदी मंत्रिमंडल की फाइनल लिस्ट में 10 राज्यों से 19 नए चेहरे
i.दो साल के कार्यकाल में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का विस्तार होना है| बताया जाता है कि आखि‍री दौर के मंथन में सोमवार को आरएसएस से चर्चा के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ मंत्रणा की|
ii.इस बैठक में 19 नए चेहरों की लिस्ट फाइनल हुई है| सभी नए मंत्री सुबह ग्यारह बजे शपथ ग्रहण करेंगे|
iii.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री का मुख्य फोकस एनर्जी, एक्सपीरियंस और एक्सपरटाइज पर है| बताया जाता है कि कैबिनेट में 19 नए चेहरें 10 राज्यों से होंगे, जिनमें दो एसटी, पांच एससी, दो माइनॉरिटी और दो महिला मंत्रियों को शामिल किया जाएगा|
2.उत्‍तर प्रदेश में एक साल के अंदर शुरू होंगे 9 नए हवाई अड्डे
i.उत्‍तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केन्द्र सरकार लगातार वहां के विकास पर जोर दे रही है। इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय हवाई अड्डों को जो राज्य में 9 और हवाई अड्डों को बनाया जाएगा। वहीं ग्रेटर नोएडा में जेवर में अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे को मंजूरी, रक्षा मंत्रालय से अना‍पत्ति का इंतजार है।
ii.राज्य में इसके लिए भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण ने राज्य सरकार के साथ क्षेत्रीय संपर्क योजना में राज्य के 9 हवाई अड्डों को शामिल करने तथा उन्हें विकसित करने के लिए सोमवार को समझौता किया| इनमें आगरा, इलाहाबाद, कानपुर तथा बरेली से उड़ानें डेढ़ महीने के भीतर शुरू हो जाएंगी|
iii.नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत आगरा, इलाहाबाद, कानपुर और बरेली के लिए उड़ानें डेढ़ महीने में शुरू हो जाएंगी.
iv.इन हवाई अड्डों के विकास के लिए केंद्र सरकार कुल 400 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराएगी| इनमें आगरा और इलाहाबाद हवाई अड्डों पर परिचालन अविलंब शुरू हो जाएगा|
3.मिशन इंद्रधनुष में शामिल किए जाएंगे 13 जिले
i.मध्य प्रदेश में टीकाकरण के कार्यक्रम मिशन इंद्रधनुष के आगामी तीसरे चरण में 13 जिलों अलीराजपुर, झाबुआ, अशोक नगर, रायसेन, विदिशा, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, पन्ना, रीवा, उमरिया और सतना को शामिल किया जाएगा|
ii.स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और यूनिसेफ की मीडिया कार्यशाला में यह जानकारी मध्य प्रदेश के मिशन डायरेक्टर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन वी किरण गोपाल राव ने दी|
iii.उन्होंने कहा कि इस बार मिशन इंद्रधनुष में टीकाकरण की वास्तविक समय में निगरानी की जाएगी| इस प्रक्रिया में प्रतिदिन उपस्वास्थ्य केन्द्र स्तर से जिला स्तर और फिर राज्य स्तर पर आंकड़ें एकत्रित किए जाएंगे| इस चरण में, स्वास्थ्य विभाग प्रवासी बच्चों और दूर दराज की आबादी तक पहुंचने के लिए विशेष प्रयास करेगा|
4.रिजर्व बैंक ने सुदर्शन सेन को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

i.सुदर्शन सेन को भारतीय रिजर्व बैंक ने कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। वे एन. एस. विश्वनाथन का स्थान लेंगे जिन्हें केंद्रीय बैंक का डिप्टी गवर्नर चुना गया है।

ii.रिजर्व बैंक ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सेन ने अपना पदभार संभाल लिया है। सेन केंद्रीय बैंक में बैंकिंग विनियमन विभाग, सहकारी बैंक विनियमन विभाग और गैर बैंकिंग विनियमन विभाग का कार्यभार देखेंगे।
iii.इससे पहले सेन बैंक में बैंकिंग विनियमन विभाग के प्रभारी थे। वह रिजर्व बैंक के अहमदाबाद क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं। सेन ने ब्रिटेन के बर्मिंघम विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग एवं फाइनेंस में एमबीए की डिग्री प्राप्त की है।
5.स्पेसक्राफ्ट ‘जूनो’ पांच साल का सफर पूरा कर जूपिटर ऑर्बिट में पहुंचा
i.अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का स्पेसक्राफ्ट ‘जूनो’ पांच साल का लंबा सफर तय कर जूपिटर (बृहस्पति) की कक्षा में पहुंच गया है|
ii.जूनो के चीफ साइंटिस्ट स्कॉट बोल्टन के अनुसार यह नासा का सबसे मुश्किल काम था| यान ने 05 जुलाई 2016 रात 11 बजकर 53 मिनट पर (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार तड़के तीन बजकर 53 मिनट पर) बृहस्पति की कक्षा में प्रवेश किया|
iii.मानवरहित अंतरिक्षयान जूनो पांच साल पहले फ्लोरिडा के केप केनवेराल से प्रक्षेपित किया गया|
iv.1 अरब डॉलर से अधिक लागत वाले इस अभियान का उद्देश्य बृहस्पति के विकिरण बेल्ट में प्रवेश करते हुए इस ग्रह का अध्ययन एवं विश्लेषण करना है|
5.जवाहरलाल नेहरु बंदरगाह प्रत्येक कंटेनर की रेडियो टैगिंग करने वाला देश का पहला बंदरगाह बना
i.जवाहरलाल नेहरु बंदरगाह 1 जुलाई 2016 को प्रत्येक कंटेनर की रसद का रेडियो टैगिंग एवं लॉजिस्टिक डाटा रखने वाला देश का पहला बंदरगाह बना|
ii.इससे आयात-निर्यात करने वाले व्यापारियों को उनके द्वारा मंगाई/भेजी गयी रसद की जानकारी रखना सुगम होगा|
iii.प्रत्येक कंटेनर के साथ एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग (आरएफआईडी) लगाया जायेगा. इससे किसी भी स्थान पर मौजूद कंटेनर के स्थान की उचित जानकारी प्राप्त हो सकेगी|
6.पूर्व भारतीय राजनयिक न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के भारत प्रमुख नियुक्त किए गए
i.आस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय न्यू साउथ वेल्स (यूएनएसडब्ल्यू) ने पूर्व भारतीय राजनयिक और लेखक अमित दास गुप्ता को भारत में निदेशक नियुक्त किया है|
ii.अमित दासगुप्ता, सिडनी में भारत के महावाणिज्यदूत और फिलीपींस में राजदूत रह चुके हैं| अमित दासगुप्ता की यह नियुक्ति दिल्ली में की गयी है|
iii.दासगुप्ता को भारत के साथ संबंधों को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए नियुक्त किया गया है| शिक्षा, ज्ञान के आदान प्रदान और शोध के क्षेत्र में विश्वविद्यालय का भारत के साथ संबंधों को मजबूत उनका जिम्मेवारी होगी|
7.सुपरमैन सीरीज़ की प्रसिद्ध अभिनेत्री नोएल नील का निधन
i.सुपरमैन सीरीज़ की प्रसिद्ध अभिनेत्री नोएल नील का एरिज़ोना स्थित उनके आवास पर लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है| वे 95 वर्ष की थीं|
ii.टेलीविज़न सीरीज़ में सुपरमैन सीरीज़ में लुइस लेन का महत्वपूर्ण किरदार निभा चुकी नील ने अपने किरदार एवं अभिनय के कारण प्रसिद्धी बटोरी थी|
iii.यह टीवी सीरीज़ 1958 तक चली, वर्ष 1978 में क्रिस्टोफर रीव बतौर सुपरमैन किरदार में नज़र आये एवं नोएल नील लुईस लेन की मां के किरदार में नज़र आयीं|
8.अन्नू रानी ने जेवलिन थ्रो में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया
i.उत्तर प्रदेश की जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी ने 56वीं नेशनल स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है|

ii.उन्होंने चैंपियनशिप में 59.87 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया|
iii.इंचियोन एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता अन्नू ने पहले प्रयास में 59.06 मीटर तक भाला फेंका लेकिन उन्होंने चौथे राउंड में 59.87 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर अपने पिछले 59.53 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ा|
iv.इसी प्रतियोगिता में उनकी टीम की साथी सुमन देवी ने 55.88 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर दूसरा स्थान हासिल किया| हरियाणा की शर्मिला कुमारी 53.80 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Mostbet Casino Bons Jogos E Promoções Mostbet Online!

Perguntas Sobre A Casa De Apostas Content Tipos De Apostas E Odds Simply No Mostbet …