G.K Update 3, june 2016 (Hindi)
By: D.K. Choudhary
1.मोदी ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना जारी की
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की पहली राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना जारी की जिसमें विभिन्न आपदाओं के कारण जान-माल के नुकसान को कम से कम करने का खाका तैयार किया गया है।
ii.इस मौके पर प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय तथा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। देश में अभी तक कोई राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना नहीं थी।
iii.इस योजना का उद्देश्य देश को आपदाओं से निपटने, उन्हें सहने तथा जोखिमों को कम करने में सक्षम बनाना है। इसका मकसद सरकार के साथ -साथ सामुदायिक स्तर पर आपदाओं से जान माल के नुकसान को कम से कम करना, आजीविकाओं को प्रभावित होने से बचाना है।
2.केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय डाक भुगतान बैंक की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान की
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत सरकार की 100 प्रतिशत इक्विटी के साथ डाक विभाग के अंतर्गत एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) की स्थापना को अपनी स्वीकृति प्रदान की है|
ii.आईपीपीबी मार्च 2017 तक भारतीय रिजर्व बैंक से बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त करेगा एवं सितंबर 2017 तक इसकी सेवाएं 670 भुगतान बैंक शाखाओं के माध्यम से देशभर में उपलब्ध होंगी|
iii.यह शाखाएं मोबाइल, एटीएम, पीओएस/एम-पीओएस उपकरणों एवं साधारण डिजिटल भुगतानों सहित अत्याधुनिक तकनीकों के साथ डाक घरों और वैकल्पिक चैनलों से संबद्ध रहेंगी|
iv.देश में औपचारिक बैंकिंग की परिधि से बाहर जनसंख्या के करीब 40 प्रतिशत नागरिक इस परियोजना से लाभान्वित होंगे|
3.भारत और अमेरिका के बीच आतंकवादी जांच सूचना के आदान-प्रदान से सम्बंधित समझौता ज्ञापन
i.आतंकवाद के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत और अमेरिका ने एक साथ कदम उठाया है। भारत सरकार और अमेरिकी सरकार की आधिकारिक एजेंसियों के बीच आज आतंकवादी जांच सूचना के आदान-प्रदान (exchange of terrorist screening information) से संबंधित एक व्यवस्था पर हस्ताक्षर किया गया है।
ii.इस व्यवस्था पर केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि और भारत में अमेरिका के राजूदत रिचर्ड वर्मा ने हस्ताक्षर किए। इस व्यवस्था के अनुसार दोनों पक्ष निर्दिष्ट संपर्क बिंदुओं के जरिये आतंकवाद से संबंधित जांच सूचना का घरेलू कानूनों एवं नियमों के तहत एक दूसरे से साझा करेंगे।
iii.इस व्यवस्था से भारत और अमेरिका के बीच आतंकवाद के मुकाबले में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
4.भारत ने नेपाल में गरीब लड़कियों को दो हजार साइकिलें की गिफ्ट
i.भारत ने नेपाल में गरीब दलित लड़कियों को स्कूल में दाखिला लेने के लिए प्रोत्साहित करने और उनके बीच में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए उन्हें 2,000 साइकिलें उपहार में दी हैं।
ii.गरीब दलित छात्राओं को साइकिल देने के कार्यक्रम का मकसद नेपाल में लड़कियों की सारक्षता दर को बढ़ाना और गरीब और दलित परिवारों की लड़कियों को स्कूल में दाखिला लेने के लिए भी प्रोत्साहित करना है।
iii.दूतावास के बयान में कहा गया है कि साइकिल तोहफे में देने के कार्यक्रम में भारत सरकार ने एक करोड़ 36 लाख रूपये से ज्यादा की आर्थिक सहायता दी है जो इसने अपने छोटे विकास परियोजना कार्यक्रम के तहत दी है।
5.भारतीय मूल की महिला कारोबारी, जिन्होंने “फोर्ब्स ” में पायी जगह
i.अपनी मेहनत के बल पर उद्यम क्षेत्र में नई उंचाईयों को छूने वाली अमेरिका की 60 सबसे धनी और सफल महिलाओं की फोर्ब्स-सूची में दो भारतीय मूल की हैं जो नवोन्मेष और नयी खोज के बल पर आगे बढ़ी हैं|
ii.भारत में जन्मी नीरजा सेठी का नाम सूची में 16वें स्थान पर है| नीरजा सेठी ने पति भारत देसाई के साथ मिलकर आईटी सलाहकार एवं आउटसोर्सिंग कंपनी ‘सिंटेल’ की शुरुआत की|
iii.ऐसी दूसरी महिला अरिस्ता नेटवर्क्स की अध्यक्ष एवं सीईओ जयश्री उल्लाल को 30वां स्थान मिला है| सेठी, 61 वर्ष की है और उनकी कंपनी की नेटवर्थ शुद्ध सम्पत्ति 1.1 अरब डॉलर के बराबर है| उनकी कंपनी में 25,000 लोग काम करते हैं|
6.उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी मेट्रो रेल परियोजना रिपोर्ट को मंजूरी दी
i.उत्तर प्रदेश (यूपी) सरकार ने वाराणसी में मेट्रो रेल परियोजना की (डीपीआर) विस्तृत रिपोर्ट को मंजूरी प्रदान की है| अब मंजूरी के लिए डीपीआर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा|
ii.कानपुर, वाराणसी, मेरठ और आगरा में मेट्रो परियोजना हेतु डीपीआर तैयार करने के लिए समन्वय की जिम्मेदारी राज्य सरकार द्वारा लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) (LMRC) को सौंपा गया|
iii.डीपीआर के अनुसार, 29.23 किमी लम्बी मेट्रो परियोजना में दो गलियारों होंगे| पहला भेल से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (19.35 किमी) और दूसरा बेनिया बाग से सारनाथ (9.885 किमी) होगा|
iv.परियोजना की अनुमानित लागत 13133 करोड़ रुपये है| दिसंबर, 2016 से परियोजना पर काम आरम्भ करने का समय नियत किया गया है|
7.उपराष्ट्रपति ने भारत-मोरक्को वाणिज्य और उद्योग चैंबर का उद्घाटन किया
i.उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और मोरक्को के प्रधानमंत्री अब्देलिल्लाह बिनकिरान ने रब्बात में भारत-मोरक्को वाणिज्य और उद्योग मंडल का उद्घाटन किया है| व्यापार और निवेश में आपसी संबंध मज़बूत करने हेतु यह एक नयी पहल है|
ii.इसके अलावा दोनों देशों के बीच जल संसाधन, टेलीविजन प्रसारण, संस्थागत सहयोग सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में पांच समझौते हुए हैं| इसे भारत-मोरक्को चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (आईएमसीसीआई) नाम दिया गया है| यह भारत और मोरक्को दोनों देशों के बीच आर्थिक विकास की गति में तेजी से सहायक बनेगा|
iii.आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार दोनों देशों के बीच 2015 में 1.26 अरब डालर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ और पूरे व्यापार में भारतीय निर्यात का योगदान 25 प्रतिशत रहा| भारतीय कंपनियों के लिए मोरक्को पसंदीदा गंतव्य है|
8.विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया गया
i.विश्व भर में 1 जून 2016 को विश्व दुग्ध दिवस मनाया गया| इसका उद्देश्य विश्व भर में दूध की उपयोगिता एवं इसके लाभ से सम्बंधित तथ्यों को जनता तक पहुंचाना है|
ii.इस दिवस के अंतर्गत लोगों को दुग्ध उत्पादों से परिचित कराया जाता है तथा इसके पौष्टिक लाभों से लोगों को जागरुक किया जाता है|
iii.यह दिवस संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) द्वारा वर्ष 2001 से मनाया जाना आरंभ हुआ| एफएओ ने लोगों को दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों को दैनिक आहार के रूप में अपनाये जाने के लिए प्रोत्साहित किया है|
iv.भारत में यह दिवस डॉ वर्गीज़ कुरियन के स्मरण में मनाया जाता है. पहला राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 14 नवम्बर 2014 को मनाया गया|
9.राहुल जोहरी ने बीसीसीआई का कार्यभार संभाला
i.पूर्व मीडिया पेशेवर राहुल जोहरी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में अपना कार्यभार संभाला। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति आर.एम. लोढ़ा समिति द्वारा की गई सिफारिशों को मानते हुए यह फैसला लिया गया। बोर्ड ने सीईओ का स्वागत किया है।
ii.बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में कहा, “बोर्ड, सीईओ राहुल का स्वागत करता है। “बोर्ड की नियमावली के अनुसार, सचिव में सभी कार्यकारी शक्तियां निहित होती है। हालांकि, यह और बात है कि नियमावली खुद ही जांच के दायरे में है।
iii.इससे पहले, राहुल एशिया पेसिफिक के कार्यकारी उपाध्यक्ष और ‘डिस्कवरी नेटवर्क’ के साथ दक्षिण एशिया के लिए महाप्रबंधक के रूप में भी काम कर चुके हैं।
10.नोवाक जोकोविच 100 मिलियन डॉलर पुरस्कार राशि पाने वाले पहले खिलाड़ी बने
i.टेनिस वर्ल्ड के बेताज बादशाह नोवाक जोकोविच के रिकॉर्ड बुक में एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसे रोजर फेडरर भी नहीं कर सके जब वह कामयाबी के शिखर पर थे।
ii.विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन टेनिस चैंपियनशिप के दौरान इतिहास रच दिया है। वह टेनिस में 100 मिलियन डॉलर (10 करोड़ डॉलर या 6.72 अरब रुपये) पुरस्कार राशि पाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
iii.जोकोविच ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत 99,67,3404 डॉलर इनामी राशि के साथ की थी। और अब क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के साथ ही उनका 3,26,722 डॉलर जीतना तय हो गया है।
इस तरह उनके कॅरियर की कुल इनामी राशि अब 10,00,00,126 डॉलर हो गई और वह इस क्लब में शामिल होने वाले विश्व के पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं।
iv.वह साल में होने वाले 4 ग्रैंड स्लैम में 3 (ऑस्ट्रेलिया ओपन, विंबल्डन और अमेरिकी ओपन) जीत चुके हैं और सिर्फ फ्रेंच ओपन ही नहीं जीत सके हैं। अगर वह इस खिताब को जीत लेते हैं तो उनके खाते में सुपर ग्रैंड स्लैम हो जाएगा।