G.K UPDATE 19 MAY, 2016
By: D.K. Choudhary
1.दुनिया का सबसे बड़ा रूफ टॉप सोलर पावर प्लान्ट पंजाब में शुरू
i.दुनिया का सबसे बड़ा रूफ टॉप सोलर पावर प्लान्ट मंगलवार को शुरू हो गया है| इसे 139 करोड़ की लागत से ब्यास के डेरा बाबा जैमल सिंह में पंजाब एनर्जी एजेंसी और डेरा ब्यास ने बनाया है। इससे तैयार बिजली पावरकॉम को बेची जाएगी।
ii.82 एकड़ में बने 8 शेड्स की छतों पर 78102 मॉड्यूल लगाकर इसे तैयार किया गया है। इससे हर साल 27 लाख यूनिट बिजली पैदा होगी।
iii.सोलर प्लान्ट से अगले 25 साल में चार लाख टन कार्बन डाई ऑक्साइड कम पैदा होगी। केंद्र सरकार की ओर से 2022 तक 40 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा का प्रोडक्शन करने का टारगेट बनाया गया है।
2.ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने विश्व का पहला स्कैनिंग हीलियम माइक्रोस्कोप निर्मित किया
i.ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने विश्व का पहला स्कैनिंग हीलियम माइक्रो स्कोप (एसएचइएम) निर्मित किया है|
ii.इस संबंध में यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूकैसल के वैज्ञानिकों ने मई 2016 के तीसरे सप्ताह में घोषणा की है|
iii.इससे वैज्ञानिक मानव, पशु एवं पौधों पर शोध करने में सक्षम होंगे| इसके अतिरिक्त फर्मास्यूटिकल दवाओं एवं कम्प्यूटर उपकरणों पर भी बेहतर शोध हो सकेगी| इससे मिक्रोस्कोपिक स्तर पर शोध के अवसर प्राप्त होंगे|
iii.इससे सौर उर्जा, रक्षा, विस्फोटक एवं सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी लाभ प्राप्त होगा| इससे वातावरण को नुकसान पहुंचाए बिना टॉक्सिक एवं रेडियोएक्टिव किरणों को भी रोका जा सकेगा|
3.चीन ने दूरसंवेदी उपग्रह याओगान-30 का प्रक्षेपण किया
i.चीन ने दूरसंवेदी उपग्रह याओगान-30 का प्रक्षेपण किया है| इसे सूर्य-समकालिक कक्षा (एसएसओ) में लांग मार्च 2-डी रॉकेट द्वारा स्थापित किया गया है|
ii.इसे गोबी मरूस्थल के जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से सुबह पूर्वाह्न 10.43 बजे प्रक्षेपित किया गया|
iii.इस उपग्रह का उपयोग परीक्षणों, भूमि सर्वेक्षणों, फसल की पैदावार के अनुमानों और आपदा राहत कार्यो में किया जाएगा|
iii.इसमें उच्च क्षमता वाले ऑप्टिकल सेंसर लगाए गये हैं जिनकी रेजोल्यूशन एक से तीन मीटर तक है|
iv.इसमें बैटरी के अतिरिक्त दो सोलर पैनल भी लगाये गये हैं| यह सीएएसटी-2000 प्लेटफार्म का उपयोग करता है|
4.सिंगापुर और हांगकांग के शब्दों को ऑक्सफोर्ड शब्दकोश में शामिल किया गया
i.वाह, शियोक और यम चाह (wah, shiok, yum cha) समेत सिंगापुर और हांगकांग के कई अंग्रेजी शब्दों को अब आधिकारिक रूप से स्वीकार्य अंग्रेजी के रूप में पहचाना जाएगा|
ii.ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी (ओईडी) ने मार्च के तिमाही अपडेट में सिंगापुर के 19 शब्दों और हांगकांग के 13 शब्दों को शामिल किया है|
iii.डिक्शनरी ने अंग्रेजी के उन शब्दों को शामिल किया है जो सिंगापुर या हांगकांग में ज्यादातर इस्तेमाल किए जाते हैं| ओईडी अंग्रेजी भाषा के अर्थ और विकास को रिकॉर्ड करता है|
5.भारतीय मूल के अमेरिकी सीमांतक पायरा ने इंटेल का युवा वैज्ञानिक पुरस्कार जीता
i.भारतीय मूल के 15-वर्षीय अमेरिकी सीमांतक पायरा ने इंटेल फाउंडेशन का युवा वैज्ञानिक पुरस्कार जीता है| उन्हें पुरस्कार के रूप में 50000 डॉलर मिले|
ii.उन्हें यह पुरस्कार कम लागत वाले इलेक्ट्रानिक नी-ब्रेस (घुटनों पर पहनी जाने वाली पट्टी) विकसित करने के लिए मिला है, इस तकनीक की मदद से कमजोर पैर वाले लोग ज्यादा स्वाभाविकता से चल सकेंगे|
iii.टेक्सास में रहने वाले सीमांतक पायरा ने यह पुरस्कार 17-वर्षीय कैथी लियू के साथ शेयर किया|
6.पांच भारतीय मरणोपरांत संयुक्त राष्ट्र के डैग ह्मर्सकोल्ड पदक हेतु चयनित
i.संयुक्त राष्ट्र ने मई 2016 के तीसरे सप्ताह में भारतीय शांतिदूतों एवं नागरिकों सहित 124 लोगों को प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र पदक के लिए चयनित किया है|
ii.हेड कांस्टेबल शुभकरण यादव, राइफलमैन मनीष मलिक, हवलदार अमल डेका, नायक राकेश कुमार एवं गगन पंजाबी को मरणोपरांत डैग ह्मर्सकोल्ड पदक से सम्मानित किया गया|
iii.इन 124 लोगों को अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांतिदूत दिवस पर सम्मानित किया जायेगा| यह दिवस प्रत्येक वर्ष 29 मई को मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष इसे 19 मई को मनाया जायेगा|
7.रोहित फिलिप बने इंडिगो एयरलाइन्‍स के नए CFO
i.इंडिगो एयरलांइस ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि फार्मर यूनाइटेड एयरलाइन्‍स के एग्‍जीक्‍यूटिव रोहित फिलिप 18 जुलाई 2016 से इंडिगो एयरलाइंस में चीफ फाइनेंसियल ऑफीसर का पद संभालेगे।
ii.रोहित पंकज माधवन की जगह पर आ रहे हैं। पंकज माधवन जो कि इंडिगो को निजी कारणों से छोड़ रहे हैं।
iii.इंडिगो के प्रेसीडेंट अदित्‍या घोष ने कहा कि एयरलाइन इंडस्‍ट्री में उनका एक्‍सपीरिएंस और समझ हमारी टीम के लिए अच्‍छी साबित होगी। जिससे हम अपनी एयरलाइन को वर्ल्‍ड क्‍लास नेशनल एयर ट्रांसपोटेशन नेटवर्क में तब्‍दील कर पाएंगे।
8.मंजिल सैनी बनीं लखनऊ की पहली महिला एसएसपी
i.मंजिल सैनी लखनऊ की पहली महिला एसएसपी होंगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी।
ii.उनकी नियुक्ति को लेकर प्रशासनिक ऊहापोह रही। लखनऊ में उनकी तैनाती की घोषणा के तीन घंटे बाद ही इसे निरस्त कर दिया गया।
iii.मंजिल 2005 की आईपीएस अधिकारी हैं और लखनऊ ट्रांसफर से पहले वह इटावा में तैनात थीं।
iv.इसके बाद मंजिल को राजधानी की पहली महिला एसएसपी नियुक्त होने की बधाइयां मिलने लगीं लेकिन रात पौने 11 बजे शासन स्तर से मंजिल का तबादला रोक दिया गया लेकिन अब नियुक्ति के बाद मंजिल लखनऊ के इतिहास की पहली महिला एसएसपी बनीं।
9.भारतीय सेना ने ओडिशा में किया पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण
i.भारत ने स्वदेशी मिसाइल ‘पृथ्वी-2’ का सफल परीक्षण किया है। इस मिसाइल का परीक्षण सेना द्वारा ओडिशा के चांदीपुर टेस्ट रेंज में किया गया।
ii.बता दें कि यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जमीन से जमीन पर मार करने वाली पृथ्वी मिसाइल का टेस्ट सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) में किया गया।
iii.सूत्रों के मुताबिक दो टेस्ट किए जाने थे जिनमें पहला टेस्ट कामयाब रहा और दूसरा टेस्ट किसी तकनीकी खामी के चलते नहीं किय गया।
10.जो रूट ने हासिल किए इंग्लैंड के तीन पुरस्कार
i.जो रूट को इंग्लैंड के सालाना पुरस्कार समारोह में ‘टेस्ट प्लेयर आॅफ इ ईयर’, ‘लिमिटेड ओवर्स प्लेयर आॅफ द ईयर’ और ‘प्लेयर आॅफ द ईयर’ चुना गया।
ii.यार्कशर के इस 25 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछले साल इंग्लैंड की एशेज जीत के दौरान दो शतक और चार एक दिवसीय शतक जमाए थे। वह हाल में भारत में हुई विश्व ट्वेंटी-20 चैम्पियनशिप के दौरान अपनी टीम के सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे थे।
iii.उन्होंने स्टुअर्ट ब्राड और बेन स्टोक्स की चुनौती से पार पाते टेस्ट पुरस्कार हासिल किया जबकि सीमित ओवरों के वर्ग में उन्होंने जोस बटलर और डेविड विली को पछाड़ा।
11.रियो ओलम्पिक : डोपिंग के आरोपी 31 खिलाड़ियों पर प्रतिबंध संभव
i.अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने बताया कि 2008 में बीजिंग ओलम्पिक में शामिल हुए खिलड़ियों के नमूनों की दोबारा जांच कराने पर छह खेलों के 31 खिलाड़ी डोपिंग के दोषी पाए गए हैं। ii.आईओसी ने कहा है कि इन खिलाड़ियों पर रियो में होने वाले ओलम्पिक में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लग सकता है।
iii.आईओसी ने बीजिंग ओलम्पिक में शामिल खिलाड़ियों के 454 नमूनों की दोबारा जांच कराई थी। यह जांच विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) और अंतर्राष्ट्रीय महासंघ के कहने के बाद की गई।
iv.आईओसी की कार्यकारी समिति ने तत्काल प्रभाव से इस काम की शुरुआत की। जो भी खिलाड़ी डोपिंग नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए जाएंगे, उन्हें 2016 रियो ओलम्पिक से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Mostbet Casino Bons Jogos E Promoções Mostbet Online!

Perguntas Sobre A Casa De Apostas Content Tipos De Apostas E Odds Simply No Mostbet …