GK Quiz In Hindi 4th May 2017

 By: D.K Choudhary

1. सितंबर ऑक्टूबर माह में पूर्वी दक्षिण अमरीका
किस तूफ़ान से प्रभावित हुआ
Ans *मैथ्यू*
2. खुले में शौच से मुक्त हुए राज्य हैं
Ans *गुजरात, आंध्रप्रदेश*
3. महिला उद्यमिता पार्क खोला गया
Ans *उत्तरखण्ड*
4. वर्तमान में राष्ट्रीय दलों की संख्या है
Ans *7*
5. सौर सुजला योजना प्रारम्भ हुई
Ans *छत्तीसगढ़*
6. 500 और 1000 के नोट अमान्य घोषित हुए
Ans *8 नवम्बर*
7. स्वच्छ सर्वेक्षण में यूपी का कौन सा ज़िला शामिल नही है
Ans *इटावा*
*नोट कुल 7 शामिल हैं*
8. स्मार्ट गंगा शहर योजना लांच की गयी
Ans *13 अगस्त*
9. 17 वां गुटनिरपेक्ष सम्मलेन प्रारम्भ हुआ
Ans *वेनेज्वेला*
10. जुलाई माह में ब्रिक्स युवा सम्मलेन आयोजित हुआ
Ans *गुवाहाटी*
11. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रारम्भ हुई
Ans *1 मई 2016*
12. स्टैंड अप इंडिया को मंजूरी दी गयी
Ans *6 जनवरी 2016*
13. प्रोजेक्ट सलामती शुरू किया
Ans *हरियाणा*
14. किसने जलभृत मानचित्रण प्रारम्भ किया
Ans *हरियाणा*
15. स्टार्ट अप इंडिया को लांच किया गया
Ans *16 जनवरी*
16. वैश्विक युवा विकास सूचकांक में भारत का स्थान है
Ans *133*
17. वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत का स्थान 66 है
प्रथम स्थान पर कौन सा देश है
Ans *स्विट्ज़रलैंड*
18. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मंजूरी दी गयी
Ans *13 जनवरी 2016*
19. वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत का स्थान है
Ans *97*
20. असेम शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ
Ans *उलंबटोर*
21 .एनीमिया मुक्ति के लिए लालिमा अभियान चलाया
Ans *मध्य प्रदेश*
22. प्लास्टिक की कप और प्लेट पर प्रतिबंध लगाया
Ans *फ़्रांस*
23. छात्रों के उत्थान हेतु कौशल्या सेतु पहल शुरू की
Ans *महाराष्ट्र*
24. अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार सूचकांक में
भारत का स्थान है
Ans *37*
25. वर्ल्ड मेडिकल एसोशियेशन के नए अध्यक्ष निर्वाचित
हुए हैं
Ans *केतन देसाई*
26. उत्तर प्रदेश में गांवों को स्मार्ट बनाने की योजना
किस नाम से शुरू की जाएगी
Ans *आई स्पर्श*
27. अमरीका ने क्यूबा में अपना राजदूत नियुक्त किया
Ans *जेफ्री डेलारेंटिस*
28. विनिवेश विभाग का नया नाम है
Ans *दीपम*
29. भारत का पहला निकेल धातु संयंत्र प्रारम्भ हुआ
Ans *घाटशिला, झारखंड*

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …