अविश्वास के बहाने Editorial page 21st July 2018

By: D.K Chaudhary
आज मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बहस और मतदान होगा। मुकाबले का नतीजा सबको पता है लेकिन दोनों ही पक्ष इसे लेकर उत्साहित हैं। सत्तापक्ष के लिए उत्साह की बात यह है कि बहस के दौरान उसे अपनी सफलता के गीत गाने का पूरा मौका मिलेगा। विपक्ष के लिए यह कि उसके खेमे में किसी भी दल के पास लोकसभा की 10 फीसदी सीटें भी न होने के बावजूद वह एकजुट होकर सरकार के प्रति अपने अविश्वास की अभिव्यक्ति तो कर पा रहा है! ध्यान रहे, इस तरह का प्रस्ताव संसद में 15 साल बाद आ रहा है। इससे पहले यह 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के खिलाफ आया था और गिर गया था। 

2008 में मनमोहन सिंह सरकार अमेरिका के साथ न्यूक्लियर डील को लेकर विश्वास प्रस्ताव लाई थी और जीत गई थी। इस कसरत का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि जिस मुद्दे पर यह प्रस्ताव लाया गया है, उसी पर सबसे कम बात होने की आशंका है। टीडीपी ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है, लेकिन सरकार और ऑपोज़िशन दोनों इसे 2019 के चुनावी प्रचार के रिहर्सल के तौर पर ले रहे हैं। संसद के पिछले सत्र, बजट सत्र का दूसरा हिस्सा अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर ही जाया हुआ था, लेकिन इस बार सरकार शुरू में ही मान गई। मोदी सरकार इसे देश के सामने अपनी उपलब्धियां गिनाने के अवसर के रूप में ले रही है। संभव है, इस मौके पर कुछ लोकलुभावन संकेत भी दिए जाएं। लोकसभा का अंकगणित उसके पक्ष में है, लिहाजा वह एक दिन की बहस का मनचाहा इस्तेमाल कर सकती है। 

दूसरी तरफ विपक्ष को लगता है कि मीडिया पर सरकार के दबदबे की काट वह संसद में टीवी कैमरों के सामने अपनी बात रखकर कर सकता है। विपक्ष मॉब लिंचिग, बलात्कार की बढ़ती घटनाओं, किसानों की आत्महत्या, एमएसपी, बेरोजगारी और आतंकवाद के मुद्दों पर सरकार को घेरकर उसकी नाकामियां गिनाएगा, लेकिन उसकी सबसे बड़ी कोशिश अपनी एकजुटता दिखाने की होगी, ताकि बीजेपी अगले आम चुनाव में अपनी एकतरफा ताकत न जाहिर कर सके। अविश्वास प्रस्ताव के पीछे विपक्ष का एक मकसद एनडीए के गैर-बीजेपी घटकों की कशमकश सामने लाना भी है। खासकर शिवसेना की ओर से उसको किसी अचंभे का इंतजार रहेगा। 

इसके अलावा एआईडीएमके, बीजेडी और टीआरएस जैसे दलों की स्थिति भी स्याह-सफेद में सामने आ सकेगी। इनके कुछ नेता जब-तब मोदी सरकार की आलोचना जरूर करते हैं, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार को लेकर इनका रवैया अगले आम चुनाव तक के लिए पुख्ता माना जाएगा। वैसे, कार्यवाही देखने वालों की नजर काफी कुछ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी रहेगी, क्योंकि उनकी बॉडी लैंग्वेज से 2019 के चुनाव में विपक्ष के आत्मविश्वास को लेकर एक अंदाजा लगाया जा सकेगा।

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

चुनाव में शरीफ Editorial page 23rd July 2018

By: D.K Chaudhary लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज …